scorecardresearch
 

टैक्‍स भरने में शाहरुख-सलमान ने मारी बाजी

शाहरुख और सलमान ने तो बाजी मार ली लेकिन आमिर खान थोड़ा पीछे रह गए. मसला है एडवांस टैक्स जमा करने का. बात चाहे पैसा कमाने की हो, या फिर इनकम टैक्स जमा करने की.

Advertisement
X
शाहरुख खान, सलमान खान
शाहरुख खान, सलमान खान

शाहरुख और सलमान ने तो बाजी मार ली लेकिन आमिर खान थोड़ा पीछे रह गए. मसला है एडवांस टैक्स जमा करने का. बात चाहे पैसा कमाने की हो, या फिर इनकम टैक्स जमा करने की. बॉलीवुड किसी से भी पीछे नहीं है.

सिर्फ खान ही नहीं अक्षय कुमार, और रणबीर कपूर जैसे एक्टर भी हर साल ना केवल अपनी कमाई का पूरा लेखा जोखा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को देते हैं, बल्कि एडवांस में भी टैक्स अदा करते हैं.

बॉलीवुड के कई सितारे साल में दो बार एडवांस में इनकम टैक्स जमा करते हैं. पहली किश्त सितंबर के पहले जमा करानी होती है, जबकि दूसरी किश्त 31 मार्च के पहले. इनकम टैक्स सूत्रों के मुताबिक इस साल सितंबर तक एडवांस टैक्स जमा कराने वाले अभिनेताओं में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले अभिनेता हैं शाहरुख खान, सलमान खान, और अक्षय कुमार.

हालांकि एडवांस टैक्स के मुकाबले में आमिर खान इनसे थोड़ा पीछे रह गए हैं. सूत्रों के मुताबिक सितंबर तक शाहरुख खान ने 5 करोड़ का एडवांस टैक्स भरा है, पिछले साल भी किंग खान ने पहली किश्त में इतना ही टैक्स जमा किया था. वहीं अक्षय कुमार ने पिछले साल की पहली किश्त के मुकाबले इस साल एक करोड़ ज्यादा एडवांस टैक्स दिया है.

Advertisement

अक्षय़ कुमार ने एडवांस टैक्स की पहली किश्त में 5 करोड़ रुपये जमा किया है. टैक्स भरने के मामले में सलमान खान भी पीछे नहीं है. पिछले साल के मुकाबले इस बार सलमान ने तीन करोड़ रुपये ज्यादा एंडवास टैक्स जमा कराया है. हम आपको बता दें पिछले साल पहली किश्त में सलमान खान ने 2 करोड़ जमा कराए थे. जबकि इस बार उन्होनें 5 करो़ड का एडवांस टैक्स जमा कराया है.

इन तीनों के मुकाबले आमिर खान कुछ पीछे हैं. आमिर ने इस साल एडवांस टैक्स 4.5 करोड़ रुपये जमा कराया है. पिछले साल आमिर ने चार करोड़ पहली किश्त में जमा किया था. एडवांस टैक्स जमा कराने की फेहरिस्त में कई और हस्तियां भी शामिल है, लेकिन सबसे ज्यादा एडवांस टैक्स जमाकर कर इन तीनों खानों ने साबित कर दिया कि ये यहां भी किसी से कम नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement