टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी सिंह धोनी ने आज अपने नए प्यार की तस्वीर ट्वीट की है. साक्षी सिंह धोनी सोशल नेटवर्किंग साइट में बहुत एक्टिव हैं और समय-समय पर सबके साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं.
साक्षी ने आज अपने ट्वीट में हेयर ड्रेसर सपना भवनानी के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है और उसके कैप्शन में लिखा है- Love Love Love! साक्षी के इस ट्वीट को सपना ने भी रीट्वीट किया है.
Love love love!!! pic.twitter.com/XrbBaMXbQf
— Sakshi Singh Dhoni (@SaakshiSRawat) September 13, 2014
सपना भवनानी ने बिग बॉस के सीजन 6 में भी हिस्सा लिया था, लेकिन सप्ताह बाद ही आउट हो गई थीं. उस सीजन में सपना और सलमान खान के साथ बहुत बहस भी हुई थी.