scorecardresearch
 

सैफ की फिल्म 'कालाकांडी' थिएटर में नहीं होगी रिलीज, यह है वजह

सैफ अली खान की फिल्म कलाकंदी थिएटर में रिलीज नहीं होगी. आप भी जानिए क्या है वजह.

Advertisement
X
सैफ अली खान
सैफ अली खान

इस साल सैफ अली खान के खाते में तीन फिल्में थीं. दो फिल्में- 'रंगून' और 'शेफ' रिलीज हो चुकी हैं. तीसरी फिल्म का नाम है 'कालाकांडी' और कहा जा रहा था कि ये 8 नवंबर को रिलीज होगी, लेकिन अब खबरों के मुताबिक यह फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं की जाएगी.

कहा जा रहा है कि फिल्म सिर्फ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. दरअसल कुछ रिपोर्ट्स की मानें, तो सैफ की 'रंगून' और 'शेफ' के बॉक्स ऑफिस पर बुरा प्रदर्शन करने के कारण डिस्ट्रीब्यूटर्स इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज करने का रिस्क नहीं लेना चाहते.

सुबह उठते ही भजन सुनते हैं तैमूर, ये है सैफ के लाडले की फेवरेट डिश

हालांकि कहीं-कहीं यह भी खबरें हैं कि फिल्म के कंटेंट को सेंसर बोर्ड पास नहीं कर रही है, जिस वजह से फिल्म को थिएटर में रिलीज नहीं किया जाएगा. सैफ की पिछली कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बुरा प्रदर्शन किया है. 'फैंटम' (2015), 'हैप्पी एंडिंग' (2014), 'हमशक्ल्स' (2014), 'बुलेट राजा' (2013) और 'एजेंट विनोद' (2012) फ्लॉप साबित हुई थीं.

Advertisement

'कलाकंदी' को अक्षत वर्मा डायरेक्ट करेंगे. सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा था- 'कालाकांडी का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं. अक्षत ने बहुत अच्छी तरह से फिल्म को डायरेक्ट किया है. इस कहानी को इतनी अच्छी तरह शायद वहीं दिखा सकते थे. मुंबई क्रेजी और खूबसूरत शहर है और उन्होंने इसे फन फिल्म में बहुत अच्छी तरह से कैप्चर किया है.'

पहली दिवाली पर ऐसा था नन्हे तैमूर का लुक, दिखे सैफ की गोद में

हालांकि फिल्म के प्रोड्यूसर आशी दुआ ने इन खबरों का खंडन किया है. उन्होंने बताया- नवंबर और दिसंबर में हमें फिल्म रिलीज करने की डेट नहीं मिल रही है, लेकिन फिल्म थिएटर में जरूर रिलीज होगी. सेंसर बोर्ड ने फिल्म को क्लियर कर दिया है. 

Advertisement
Advertisement