फिल्म साहब, बीवी और गैंग्स्टर के तीसरे पार्ट की शूटिंग खत्म हो गई है और इस खुशी में फिल्म के एक्टर संजय दत्त ने फिल्म के स्टाफ को पार्टी दी. उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर राजू चड्ढा, राहुल मित्रा और को-स्टार माही गिल के साथ अपने घर में पार्टी की.
फिल्म को तिगमांशू धूलिया ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले भी फिल्म के दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं. साल 2011 में फिल्म का पहला पार्ट और साल 2013 में फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ था.
संजय दत्त फिर बनेंगे गैंगस्टर, इस फिल्म के तीसरे पार्ट में आएंगे नजर
फिल्म में संजय दत्त के अलावा माही गिल, कबीर बेदी, जिमी शेरेगिल और दीपक तिजोरी भी अहम भूमिका में हैं. संजय दत्त ने गैंग्स्टर का रोल प्ले किया है. इससे पहले भी वो कई फिल्मों में ऐसे किरदार में नजर आ चुके हैं. वास्तव में उनके गैंग्स्टर के किरदार की काफी सराहना भी की गई थी.
फिल्म के निर्माता राहुल मित्रा ने कुछ दिन पहले ये कहा भी था लोग फिल्म में संजय दत्त के किरदार को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. हमे उम्मीद है कि संजय के आने से इस फिल्म के नाम के साथ पूरा इंसाफ होगा और फिल्म लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहेंगे.
रेडियो शो पर बोले महेश, 'संजय दत्त के लिए माउथवॉश थी शराब'
फिल्म की रिलीज डेट अभी फिक्स नहीं की गई है, पर इस साल फिल्म रिलीज की जा सकती है. संजय दत्त की पिछली फिल्म 'भूमि' बाक्स ऑफिस में जगह बनाने में नाकामयाब रही थी पर उनके इस किरदार से लोगों को बहुत उम्मीदें होंगी.