scorecardresearch
 

सैक्रेड गेम्स 2: फैन्स के लिए खुशखबरी, आज रात ही देख सकते हैं शो

रिपोर्ट के अनुसार, ये बदलाव सिर्फ सैक्रेड गेम्स के लिए भी हो सकता है क्योंकि इस शो ने पिछले सीजन में जबरदस्त सफलता हासिल की थी और नेटफ्लिक्स को इस शो से काफी उम्मीदें भी हैं.

Advertisement
X
सैक्रेड गेम्स 2 में सैफ अली खान
सैक्रेड गेम्स 2 में सैफ अली खान

नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल सीरीज सैक्रेड गेम्स के फैंस के लिए खुशखबरी है. इस शो को 15 अगस्त की दोपहर 12 बजे की जगह रात 12 बजे ही देखा जा सकेगा. नेटफ्लिक्स ने अपने इस शेड्यूल में बदलाव की वजह यूरोप और अमेरिका में सैक्रेड गेम्स के फैंस को भी बताया है ताकि इन देशों में सैक्रेड गेम्स के फैंस 14 अगस्त को ही शो को देख पाएं.

रिपोर्ट के अनुसार, ये बदलाव सिर्फ सैक्रेड गेम्स के लिए भी हो सकता है क्योंकि इस शो ने पिछले सीजन में जबरदस्त सफलता हासिल की थी और नेटफ्लिक्स को इस शो से काफी उम्मीदें भी हैं. यही कारण है कि नेटफ्लिक्स ने इस शो के दूसरे सीजन में 100 करोड़ का निवेश किया है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

View this post on Instagram

Advertisement

Tera intezaar khatam hone wala hain. Taiyaar hain? #SacredGames2 #24hourstogo

A post shared by Sacred Games (@sacredgames_tv) on

माना जा रहा है कि नेटफ्लिक्स के अपने शेड्यूल में बदलाव का फैसला एमेजॉन प्राइम वीडियो से प्रभावित होकर भी लिया है जिसे नेटफ्लिक्स का मुख्य प्रतिद्वंदी माना जाता है. एमेजॉन अपने सभी इंडियन कंटेंट को रात को 12 बजे रिलीज़ करता है. इसके अलावा जी5, हॉटस्टार और इरोज़ भी ऐसा ही शेड्यूल फॉलो करता है क्योंकि उनके ज्यादातर दर्शक इंडिया से ही हैं.

सेक्रेड गेम्स के क्रू में 3500 से अधिक लोग हैं जिन्होंने 100 दिन से अधिक की शूटिंग को 112 लोकेशन्स पर अंजाम दिया है. शो की शूटिंग दिल्ली, मुंबई, नैरोबी, केपटाउन, जोहानेसबर्ग में हुई है और इस सीरीज की 400 मिनट से अधिक की फुटेज तैयार की गई है जो लगभग साढ़े तीन फिल्मों के बराबर है. नेटफ्लिक्स का कहना है कि उन्होंने इस सीरीज के लिए पोस्ट प्रोडक्शन की सुविधाओं को भी काफी बढ़ाया है ताकि शो के फाइनल प्रॉडक्ट को बेहतर बनाया जा सके. शो की एडिटर आरती बजाज के लिए भी इस बार पूरी टीम तैयार थी. सैक्रेड गेम्स 2 में इस बार कल्कि केकलां, रणवीर शौरी जैसे सितारे भी नज़र आएंगे.

Advertisement
Advertisement