scorecardresearch
 

फिल्म सांड की आंख को राजस्थान सरकार से राहत, नहीं लगेगा जीएसटी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिल्म की कहानी महिला सशक्तिकरण पर होने के कारण फिल्म को जीएसटी से मुक्त कर दिया है. दरअसल राजस्थान सरकार चाहती है कि फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शक देखें. फिल्म जीएसटी के दायरे से बाहर होने के बाद टिकट के दाम कम हो जाएंगे.

Advertisement
X
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म सांड की आंख 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म की कहानी चंद्रा तोमर और प्रकाशी तोमर पर है. राजस्थान सरकार ने फिल्म सांड की आंख जीएसटी नहीं लगाने का फैसला किया है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिल्म की कहानी महिला सशक्तिकरण पर होने के कारण फिल्म को जीएसटी से मुक्त कर दिया है. दरअसल राजस्थान सरकार चाहती है कि फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शक देखें. फिल्म जीएसटी के दायरे से बाहर होने के बाद टिकट के दाम कम हो जाएंगे.

फिल्म सांड की आंख में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर चंद्रा तोमर व प्रकाशी तोमर की भूमिकाओं में नजर आएंगी. वो 60 साल की शूटर दादी के रोल में होंगी. बीते दिनों फिल्म की कास्टिंग को लेकर भी विवाद हुआ था. जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो लोगों ने कहा- भूमि और तापसी इस किरदार के लिए बहुत छोटी हैं. 60 साल की शूटर दादी के किरदार के लिए किसी सीनियर आर्टिस्ट को लेना चाहिए था. एक्ट्रेस नीना गुप्ता भी इस विवाद में कूद पड़ी थीं. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि हमारी उम्र के किरदार तो कम से कम हमें करने दो.

Advertisement

भूमि पेडनेकर ने क्या दिया था जवाब?

इस सब पर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने कहा था- सिनेमा में हमेशा से ही लोग अपनी उम्र से ज्यादा का रोल निभाते रहे हैं. अनुपम खेर ने फिल्म सारांश और मदर इंडिया में नरगिस ने अपनी उम्र से ज्यादा के रोल किए थे, जिन्हें आज भी सराहा जाता है. जब हम अपनी उम्र से कम के रोल निभा सकते हैं तो बड़ी उम्र के किरदारों में क्या दिक्कत है?

फिल्म सांड की आंख के साथ ही राजकुमार राव की मेड इन चाइना और अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 भी रिलीज होगी. 25 अक्टूबर को तीनों फिल्मों की कड़ी टक्कर होगी. राजकुमार राव भी फिल्म के प्रमोशन में खूब बिजी हैं, वहीं हाउसफुल 4 एक मल्टीस्टारर फिल्म है. हाउसफुल के अन्य सभी पार्ट बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई करते आए हैं.

Advertisement
Advertisement