बाहुबली फ्रेंचाइजी से पैन इंडिया स्टार बने प्रभास की फिल्म साहो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. ओपनिंग वीकेंड में साहो ने हिंदी वर्जन में 79.08 करोड़ रुपये कमा लिए. हालांकि प्रभास अपनी ही फिल्म बाहुबली 2 का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए मगर साहो का अब तक का कलेक्शन शानदार है.
बॉक्स ऑफिस पर अब तक साहो की सफलता इसलिए भी अहम है, क्योंकि क्रिटिक्स ने मूवी को बेकार बताते हुए इसकी खूब आलोचना की है. ज्यादातर क्रिटिक्स ने साहो की बहुत रेटिंग की. मगर प्रभास के जबरा फैंस को इन रिव्यूज से कोई मतलब नहीं.
बॉक्स ऑफिस कमाई से इतर होकर देखें तो साहो को सोशल मीडिया पर क्रिटिक्स ही नहीं कुछ आम लोगों की भी आलोचना का सामना करना पड़ा. वे प्रभास से पूछ रहे हैं कि ये उन्होंने क्या किया? कइयों ने कहा कि प्रभास की साहो दूसरी रेस 3 (सलमान खान स्टारर) और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (आमिर खान, अमिताभ बच्चन स्टारर) साबित होगी. सोशल मीडिया पर दावा कर दिया गया कि एक्शन एंटरटेनर साहो का हश्र भी सलमान खान की रेस-3 और आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान जैसा होगा.
#Saaho sets the BO on 🔥🔥🔥... Shows big gains on Day 3... Packs a phenomenal total in its opening weekend... North and East India are exceptional, other circuits fantastic too... Fri 24.40 cr, Sat 25.20 cr, Sun 29.48 cr. Total: ₹ 79.08 cr Nett BOC. India biz. #Hindi version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 2, 2019
अगर लचर कहानी और स्क्रीनप्ले की बात करें तो साहो की तुलना काफी हद तक रेस-3 और ठग्स... से संभव है. मगर बॉक्स ऑफिस आंकड़ों को देखें तो साहो का हाल दूर-दूर तक इन दोनों फिल्मों जैसा होते नहीं दिखता. 350 करोड़ के बजट में बनी साहो के मुकाबले रेस 3 और ठग्स को इतने बुरे रिव्यू नहीं मिले थे. पर प्रभास के फैंडम और स्टारडम की बदौलत ही नेगेटिव रिव्यू की भरमार के बावजूद साहो उल्लेखनीय कमाई कर रही है.
भारतीय बाजार में रेस 3 का लाइफटाइम कलेक्शन 166.40 करोड़ और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का 151.19 करोड़ था. ओपनिंग वीकेंड में ठग्स ने 123 करोड़ कमाए, वहीं रेस 3 ने 103 करोड़ का बिजनेस किया. साहो ने सिर्फ हिंदी वर्जन में तीन दिनों में 79.08 कमाए हैं. वर्ल्डवाइड साहो 2 दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. ओपनिंग वीकेंड के बाद पहले हफ्ते में रेस-3 और ठग्स की कमाई में गिरावट देखी गई थी.
उम्मीद है कि पहले हफ्ते में साहो की रिकॉर्डतोड़ कमाई देखने को मिलेगी. साहो चार भाषाओं में रिलीज हुई है. बाहुबली फ्रेंचाइजी की वजह से तैयार हुए फैंस बेस ने प्रभास को इस बार काफी हद तक एक कमजोर फिल्म होने के बावजूद बचा तो लिया, लेकिन अगली बार शायद ये फैनबेस एक्टर के काम ना आए. वैसे वीकेंड के बाद साहो का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखना दिलचस्प होगा.