बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर केवल भारत ही नहीं बल्कि रूस में भी काफी लोकप्रिय थे. अपने जमीन से जुड़े किरदारों के चलते राज कपूर रूस में लोकप्रियता हासिल करने में कामयाब रहे थे और उनके निधन के 31 साल बाद भी उन्हें रूस में जबरदस्त पहचान हासिल है.
रूस में युवाओं से लेकर बीती कई पीढ़ियां राज कपूर और उनके सिनेमा को भली भांति जानती हैं और उन्हें बॉलीवुड का नंबर एक हीरो मानती है. हालांकि अब भारतीय सिनेमा के नए रूप से भी रूस के लोग परिचित हो रहे हैं. ऐसा ही देखने को मिला जब रूसी एंबेसी के ट्विटर हैंडल रशिया इन इंडिया ने दिलचस्प जानकारी साझा की.
इस ट्विटर हैंडल ने एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली की एक वीडियो शेयर की. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाहुबली के सितारे रूसी भाषा में बात कर रहे हैं. इस ट्वीट में लिखा- भारतीय सिनेमा रूस में लोकप्रियता हासिल करते हुए. देखिए रशियन टीवी अभी क्या ब्रॉडकास्ट कर रहा है. फिल्म बाहुबली और वो भी रूसी वॉइसओवर के साथ.
🎬 Indian cinema gains popularity in Russia. Look what Russian TV is broadcasting right now: the Baahubali with Russian voiceover! pic.twitter.com/VrIgwVIl3b
— Russia in India (@RusEmbIndia) May 28, 2020
इस ट्विटर हैंडल पर ये भी शेयर किया गया कि बाहुबली और बाहुबली 2 को रूस में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. गौरतलब है कि प्रभास, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और राणा दग्गुबाती स्टारर फिल्म बाहुबली देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार की जाती है. इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे और ये फिल्म की स्टारकास्ट की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी.