एक्टर आमिर खान टीवी पर अपनी पहली शॉर्ट फिल्म रिलीज करने को तैयार हैं. टाइटल है 'रूबरू रोशनी'. इस फिल्म को आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव प्रोड्यूस कर रहे हैं. मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग में तमाम सितारों ने शिरकत की. आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रवि शंकर ने भी बेंगलुरु में फिल्म देखी. दरअसल, आमिर की शॉर्ट फिल्म के टाइटल पर उनकी मूवी रंग दे बसंती में एक गाना भी है. गाना और मूवी, दोनों खूब पसंद किए गए थे.
आमिर ने एक प्रोमो भी शेयर किया है. इसमें उन्होंने बताया, 'आप सबके सामने एक खास चीज पेश करना चाहता हूं. जी नहीं सत्यमेव जयते का नया एपिसोड नहीं है. लेकिन दिल पर लगेगी तभी बात बनेगी. तो मिलते हैं 26 जनवरी (रिपब्लिक डे) को सुबह 11 बजे.'' ये फिल्म स्टार प्लस और हॉटस्टार पर प्रसारित की जाएगी.
आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर ने भी अपने एक ट्वीट में आमिर खान को सहृदय कलाकार माना, जो सामाजिक योगदान करते रहते हैं. रविशंकर ने कहा, 'रूबरू रोशनी एक मार्मिक फिल्म है, जिसमें क्षमा को लेकर महत्वपूर्ण संदेश है. प्यार और आशीर्वाद.'
आमिर खान ने अभी तक फिल्म के कंटेंट को लेकर खुलासा नहीं किया है. प्रोमो में उन्होंने सिर्फ ये हिंट दिया है कि फिल्म रियल लाइफ स्टोरीज पर बेस्ड होगी. कई सेलिब्रिटीज के वीडियो प्रोमो साझा किए गए हैं जिसमें इसकी तारीफ़ की गई है. स्वरा भास्कर ने एक प्रोमो वीडियो में कहा, रूबरू रोशनी एक कमाल की कहानी है और इसे हर भाषा में बनना चाहिए.
Spiritual leader Sri Sri Ravi Shankar ji watches #RubaruRoshni, produced by Aamir Khan and Kiran Rao and directed by Svati Chakravarty Bhatkal, in Bengaluru... Aamir and Mahaveer Jain were present at the screening. pic.twitter.com/Uv6hxCXQUi
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 23, 2019
Always bringing joy and laughter into our lives, thank you @SriSri Guruji for your love, warmth and wisdom. What a pleasure it was to spend time with you.
🙏
Love.
— Aamir Khan (@aamir_khan) January 23, 2019
Thanks @avigowariker 🙏 https://t.co/NM9KtJPDjP
— Aamir Khan (@aamir_khan) January 23, 2019
शुक्रिया पंकजजी 🙏🏻 स्वातीजी, किरणजी और मुझे इतनी खुशी हुई के फ़िल्म का इतना गेहरा असर हुआ आप पर. धन्यवाद. https://t.co/pZGUKNFEXI
— Aamir Khan (@aamir_khan) January 22, 2019
Thanks @karanjohar, I am so glad you liked the film so much. So touched with your response 🙏 https://t.co/5PiprI7e5c
— Aamir Khan (@aamir_khan) January 21, 2019
बता दें कि सोमवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. इसमें जैकलीन फर्नांडिस, सनी लियोन, तापसी पन्नू, राधिका आप्टे, साक्षी तंवर, परिणिती चोपड़ा और यामी गौतम जैसे सितारों ने शिरकत की. सभी ने फिल्म की काफी तारीफ की. कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इसके बारे में चर्चा की. रूबरू रोशनी को स्वाति चक्रवर्ती ने डायरेक्ट किया है.
स्क्रीनिंग में आमिर के बेटे जुनैद भी पहुंचे. उन्होंने रेड कारपेट पर किरण और आमिर के साथ पोज भी दिया. बता दें कि जुनैद, आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता के बेटे हैं.