scorecardresearch
 

इंडियन आइडल में रिजेक्ट हुए थे रोडीज फेम रघुराम, अनु मलिक को गुस्से में कहा- तमीज से

बात तब की है जब इंडियन आइडल का पहला सीजन शुरू हुआ. तब रघु राम भी इस शो में ऑडिशन देने के लिए पहुंचे थे. लेकिन उनकी सिंगिंग किसी को पसंद नहीं आई और उन्हें सीधे रिजेक्ट कर दिया गया. इसके बाद रघु का पारा हाई हो गया था.

Advertisement
X
अनु मलिक-रघु राम
अनु मलिक-रघु राम

अपनी लाउड और रूड पर्सनैलिटी के लिए मशहूर रोडीज के जज रह चुके रघु राम का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. सरप्राइजिंग बात ये है कि इस वीडियो में रघु राम ने सिंगर अनु मलिक पर निशाना साधा.

बात तब की है जब इंडियन आइडल का पहला सीजन शुरू हुआ. तब रघु राम भी इस शो में ऑडिशन देने के लिए पहुंचे थे. सोनू निगम, फराह खान, अनु मलिक शो के जज थे. रघु ने तीनों जजों के सामने गाना गाया. लेकिन उनकी सिंगिंग किसी को पसंद नहीं आई और उन्हें सीधे रिजेक्ट कर दिया गया. इसके बाद रघु का पारा हाई हो गया. फिर उन्होंने अनु मलिक से तमीज से बात करने को कहा. बता दें, शो का पहला सीजन 2004 में ऑनएयर हुआ था.

शहनाज गिल के भाई को मिली पंजाबी फिल्म, स्वयंवर शो के इस कटेस्टेंट संग दिखेंगे

Advertisement

जब रघु राम ने इंडियन आइडल में गाया गाना, फिर...

वीडियो में रघु राम स्टेज पर आते ही स्ट्रेचिंग करते हैं. जिसके बाद फराह खान कहती हैं तुम्हारे पास बस दो मिनट है, जिसमें से 1 मिनट तुमने स्ट्रेचिंग में बर्बाद कर दिया है. इसके बाद रधु कहते हैं कि गाना गाने से पहले उन्हें ये जरूरी करना होता है. फिर रघु राम आज जाने की जिद ना करो.. सॉन्ग गाते हैं. ये गाना सुनने के बाद सोनू ने रघु से कहा- बहुत खराब गाया है. क्या आपको लगता है ये आपका बेस्ट है. तब रघु ने कहा- मुझे लगा आपके लिए यही बेस्ट रहेगा.

इसके बाद अनु मलिक ने कहा कि तुम्हारी स्ट्रेचिंग ही कमाल की थी. आपने जो स्ट्रेचिंग की है उसके बाद भी आपकी स्ट्रेचिंग आपके सुर तक नहीं पहुंची. मेरे ख्याल से आप गा नहीं सकते. आप मुंबई नहीं आ सकते.

लॉकडाउन में अर्जुन कपूर को सता रही शूटिंग सेट की याद, शेयर किया पोस्ट

अनु की बात पर रघु को गुस्सा आ जाता है, वे अनु मलिक से कहते हैं- आप ये बात तमीज से भी बोल सकते हैं. मुझे लगा ये रूड है. मुझे पसंद नहीं कोई मेरे साथ रूड होकर बात करे. इसके बाद रघु गुस्से में वहां से चले जाते हैं. बाद वे रघु होस्ट मिनी माथुर से जजों की शिकायत करते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement