लगातार कामयाबी के झंडे गाड़ रहे भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे का एक नया भोजपुरी गाना रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है. गाने के बोल हैं... 'मुंह मारो कमईला के'. इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यू-ट्यूब पर 10 दिन में इस गाने को करीब 43 लाख बार देखा जा चुका है.
इस गाने की खास बात यह है कि इसमें भोजपुरी का देसी अंदाज देखने को मिलेगा. रितेश पांडे के गाने बाकि सिंगर्स के गानों से थोड़े अलग होते हैं और वो छोटे-छोटे नए प्रयोग करते रहते हैं. इस गाने में भी आपको कोई बड़ी लोकेशन देखने को नहीं मिलेगी.
यह गाना गांव में खपरैल के घर के पास शूट किया गया है. साथ ही रितेश पांडे का लुक भी एकदम देसी है जिसमें वो उत्तर भारत में पहना जाने वाला लूंगी और शर्ट पहने हुए हैं. इस गाने में देहात के दर्शन भी होते हैं.
रितेश पांडे के इस गाने को राहुल रंजन औऱ मुन्ना मोहित ने मिलकर लिखा है. वहीं छोटू रावत ने इसका संगीत दिया है. कोरोना काल में यह गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
देखिए रितेश पांडे के वायरल हो रहे इस गाने का वीडियो...