मल्टीस्टारर फिल्म कलंक अपनी रिलीज को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है जिसे काफी पसंद भी किया गया है. शुक्रवार को फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज होने वाला था. मगर रिलीज नहीं हो सका. करण ने सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी और कहा कि अब फिल्म का टाइटल ट्रैक शनिवार को रिलीज होगा. एक तरफ जहां दर्शक गाने के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ एक्टर रितेश देशमुख ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें करण जौहर गाना गाते नजर आ रहे हैं.
रितेश देशमुख ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया जिसमें करण 'तू तू है वहीं' गाना गाते नजर आ रहे हैं. उनके साइड में मलाइका अरोड़ा बैठी हैं जिन्होंने अपना कान बंद कर रखा है. वहीं रितेश उन्हें चियर करते नजर आ रहे हैं. गाने के दौरान करण कहते हैं कि- मेरे गुरु, गुरु हो जा शुरू ने मुझे सिखाया है कि जब भी गाओ, सुर ताल में गाओ.
Since the release of the #KalankTitleTrack is delayed by a day. Here I present @karanjohar - the singing sensation. #GuruGuruHojaaShuru pic.twitter.com/Tte5xN6JTR
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) March 29, 2019
बता दें कि करण ने टाइटल ट्रैक रिलीज ना होने की खबर ट्विटर के जरिए साझा करते हुए कहा था- हम तहे दिल से इस बात के लिए माफी मांगते हैं कि कलंक के टाइटल ट्रैक में थोड़ा डिले हो जाएगा. प्रीतम, अमिताभ भट्टाचार्य, अरिजीत, अभिषेक ने फिल्म के लिए बेस्ट वर्जन तैयार किया है. गाना कल आएगा. एक बार फिर से टीम की तरफ से सॉरी.
We apologise from the bottom of our hearts! Will have to delay our #KalankTitleTrack by a day...all of us ! Pritam...Amitabh...Arijit and Abhishek want to present the best version of our favourite track in the film...song will be out Tomorrow! A big sorry again from team #kalank
— Karan Johar (@karanjohar) March 29, 2019
कलंक की बात करें तो इसका निर्देशन अभिषेक वर्मा ने किया है. फिल्म 17 अप्रैल, 2019 को रिलीज होगी. फिल्म लगभग 80 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. इसका निर्माण संयुक्त रूप से करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला ने किया है. फिल्म की कास्ट में आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और माधुरी दीक्षित शामिल हैं.