scorecardresearch
 

दाऊद ने कहा था कुछ जरूरत हो तो बताना, ऋषि कपूर ने यूं दिया था जवाब

ऋषि कपूर ने लिखा कि वह उस रोज अपने दोस्त के साथ थे. एक चमकती रोल्स रॉयस में उन्हें उनके दोस्त के साथ पिक किया गया. गाड़ी काफी वक्त तक उन्हें गोल-गोल घुमाती रही ताकि उन्हें दाऊद के ठिकाने तक का रास्ता याद नहीं हो सके.

Advertisement
X
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार को निधन हो गया. ऋषि कपूर के व्यक्तित्व के इतने आयाम हैं कि उन्हें किसी 3 घंटे की फिल्म में समेट पाना मुश्किल काम होगा. ऋषि कपूर एक कमाल के अभिनेता थे तो वह एक संवेदनशील पिता भी थे. वह एक मस्तीखोर शख्स थे तो वह दाऊद इब्राहिम जैसे डॉन को ना कहने की हिम्मत भी रखते थे. दाऊद से मुलाकात का किस्सा ऋषि कपूर ने अपनी आत्मकथा में बताया था. इस किस्से के बाहर आने के बाद ऋषि कपूर की किताब खुल्लम खुल्ला की बिक्री अचानक से बढ़ गई थी.

किताब में बताया गया था कि ऋषि कपूर कुल मिलाकर 2 बार दाऊद इब्राहिम से मिले थे. पहली दफा साल 1988 में जब दाऊद भारत सरकार से भागता फिर रहा था. दाऊद दुबई में आशा भोंसले-आर.डी. बर्मन नाइट में पहुंचा हुआ था. किताब के मुताबिक दाऊद का एक जानने वाला फोन लेकर ऋषि के पास आया और कहा कि दाऊद भाई बात करेंगे. दाऊद ने ऋषि कपूर को अपने घर पर इनवाइट किया.

Advertisement

ऋष‍ि कपूर-इरफान खान को यहां दें श्रद्धांजल‍ि

View this post on Instagram

कोई इस दुनिया को काला टीका लगा दो यार, कोई नज़र उतरवा दो। It seems like we’re in the midst of a nightmare...just heard the depressing news of #RishiKapoor ji passed away, it’s heartbreaking and terrible News i grew up watching him He was a legend actor and great personality..! May his soul rest in peace 🙏

A post shared by Avani Soni (@avanisoni18) on

ऋषि कपूर ने लिखा कि वह उस रोज अपने दोस्त के साथ थे. एक चमकती रॉल्स रॉयस में उन्हें उनके दोस्त के साथ पिक किया गया. गाड़ी काफी वक्त तक उन्हें गोल-गोल घुमाती रही ताकि उन्हें दाऊद के ठिकाने तक का रास्ता याद नहीं हो सके. वहां पहुंचे तो ऋषि कपूर और उनके दोस्त को दाऊद ने पिक किया. दोनों को चाय और बिस्किट सर्व किए गए क्योंकि दाऊद न तो शराब पीता था और न ही परोसता था. दाऊद ने वहां एक मर्डर और फिल्मी दुनिया के काम जैसे टॉपिक्स पर बातें कीं.

कैसे इरफान करते थे अपने किरदार की तैयारी, उनके बॉयोग्राफर असीम ने बताया

जब कैंसर से लड़ते हुए छलका था इरफान का दर्द, कहा-खुदा से बड़ा लगता है दर्द

Advertisement

दूसरी बार जब हुई मुलाकात

जाते वक्त दाऊद ने उनसे कहा कि उन्हें अगर कभी भी किसी भी चीज की जरूरत हो, कितने भी पैसे की जरूरत हो, या फिर कुछ भी तो बेफिक्र होकर मांग लें. हालांकि ऋषि कपूर ने दाऊद का ये ऑफर ठुकरा दिया था. दोनों की दूसरी मुलाकात भी दुबई में हुई थी जब ऋषि कपूर अपनी पत्नी के साथ जूते खरीद रहे थे. तब दाऊद अपने 8-9 बॉडीगार्ड्स के साथ वहीं पर था. उसके हाथ में फोन था. इस बार भी दाऊद ने ऋषि कपूर को ऑफर किया था कि वह उनके लिए कुछ खरीदना चाहता है. लेकिन इस बार भी ऋषि कपूर ने इनकार कर दिया था.

Advertisement
Advertisement