scorecardresearch
 

पिता ऋषि कपूर को मिस कर रहीं रिद्धिमा कपूर, बेटी समारा संग शेयर की क्यूट फोटो

रिद्धिमा अपने पिता ऋषि कपूर को बहुत मिस कर रही हैं. वे उनके साथ की कई सारी फोटोज शेयर कर चुकी हैं. इस बार उन्होंने एक कोलाज फोटो शेयर की है जिसमें ऋषि कपूर और रिद्धिमा की बेटी समारा नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
ऋषि कपूर संग रिद्धिमा कपूर
ऋषि कपूर संग रिद्धिमा कपूर

एक्टर ऋषि कपूर के चले जाने का गम तो सभी को है. मगर उन्हें सबसे ज्यादा अगर कोई मिस कर रहा है तो वो हैं उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर. वे अपने पिता को खूब मिस कर रही हैं और उनके साथ की तस्वीर शेयर कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने पिता ऋषि कपूर और माता नीतू कपूर संग अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की. इसके अलावा उन्होंने बेटी समारा संग पिता की एक कोलाज फोटो शेयर की है.

रिद्धिमा पिता ऋषि कपूर को बहुत मिस कर रही हैं. वे उनके साथ की कई सारी फोटोज शेयर कर चुकी हैं. इस बार उन्होंने एक कोलाज फोटो शेयर की है जिसमें ऋषि कपूर और रिद्धिमा की बेटी समारा नजर आ रही हैं. दोनों का स्वैग दिख रहा है. दोनों ने ही सनग्लासेस लगाए हुए हैं इस क्यूट इमेज पर दर्शक भी अपना प्यार लुटा रहे हैं और दिवंगत एक्टर को याद कर रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Most fave pic 💖#twinning

A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) on

एक विलेन के 6 साल पूरे, सिद्धार्थ मल्होत्रा-श्रद्धा कपूर ने फैंस को कहा शुक्रिया

तस्वीर के साथ रिद्धिमा ने कैप्शन में लिखा- मेरी सबसे पसंदीदा तस्वीर. ट्विनिंग. बता दें कि रिद्धिमा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पापा और मम्मी संग अपनी एक तस्वीर शेयर की. फोटो उस दौरान की है जब वे बहुत छोटी थीं. फोटो में सबसे ज्यादा अचंभित कर देने वाली बात ये थी कि ऋषि कपूर इसमें दाढ़ी के साथ नजर आ रहे थे. आम तौर पर क्लीन शेव रहने वाले ऋषि कपूर की ये दाढ़ी वाली फोटो वाकई में रेयर भी है और खूबसूरत भी.

पुण्यतिथि पर विक्की कौशल ने किया सैम मानेकशॉ को याद, शेयर किया खास वीडियो

अंतिम संस्कार में नहीं जा सकी थीं रिद्धिमा

बता दें कि 30 अप्रैल, 2020 को एक्टर ऋषि कपूर ने अंतिम सांस ली. वे काफी समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे और लॉकडाउन फेज में अपनी जान गवां बैठे. लॉकडाउन के चलते रिद्धिमा भी अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाई थीं. मगर वे दिग्गज एक्टर की प्रार्थना सभा में शामिल हुई थीं.

Advertisement
Advertisement