scorecardresearch
 

मुश्किल में टीवी कपल ऋद्धि डोगरा-राकेश बापत की शादी, लेंगे तलाक!

टीवी स्टार कपल ऋद्धि डोगरा और राकेश बापत के बारे में खबर है कि दोनों अब साथ में नहीं रह रहे हैं. जल्द ही दोनों शादी को खत्म कर तलाक ले सकते हैं.

Advertisement
X
रिद्धि डोगरा और राकेश बापट
रिद्धि डोगरा और राकेश बापट

टीवी कपल ऋद्धि डोगरा और राकेश बापत के बारे में खबर है कि दोनों अब साथ में नहीं रह रहे हैं. स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह जोड़ा जल्द ही शादी को खत्म कर तलाक ले सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश ने इस बारे में लगातार की गई कॉल्स और मैसेजेस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. वह आम तौर पर ऐसा नहीं करते हैं और काफी सोशल व्यक्ति हैं.

वो अपना सा, मर्यादा और लागी तुझसे लगन जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकीं ऋद्धि डोगरा जहां एक मशहूर टीवी एक्ट्रेस हैं. वहीं कुबूल है, मर्यादा और बहू हमारी रजनीकांत जैसे धारावाहिकों में काम कर चुके राकेश बापत भी एक जाने-माने कलाकार हैं. राकेश ने साल 2001 में आई हिट फिल्म तुम बिन में भी काम किया था.

View this post on Instagram

Advertisement

💫❤️🎈🌸 An afternoon of onset lunching n make up room selfies definitely took me back in time😇 #maryada #thosewerethedays #shootingnexttoeachother

A post shared by Ridhi Dogra (@iridhidogra) on

आशा नेगी ऋद्धि की करीबी दोस्त हैं और रिपोर्ट के मुताबिक उनसे संपर्क करने पर उन्होंने भी दोनों के बीच चल रहे तनाव पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि देखिए मैं ऋद्धि की दोस्त हूं और मुझे सब कुछ पता है लेकिन मैं इस बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहूंगी. उनकी दोस्त सरगुन ने भी इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

View this post on Instagram

'Success can be born out of arrogance, but greatness always comes from HUMILITY.'.... While I truly wish people learn that and strive for Greatness, I'm stoked I get to work and learn from @arshad_warsi supremely cool and sooooo funny! I learn each day how to go about being an actor with humility and have a sense of humor about yourself. Well his is PhD level sense of humor!!!! 😂 #asura @thisishowweding @voot P.s. Thanks for the photo bomb Barun!! You are good too my friend🤪🤗🥳

A post shared by Ridhi Dogra (@iridhidogra) on

Advertisement

उन्होंने कहा, "मैं माफी चाहती हूं लेकिन मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगी. मैं उनकी परमिशन के बिना इस बारे में कुछ भी नहीं कहूंगी. यह एक निजी मामला है और वह नहीं चाहेंगे कि इस बारे में इस तरह से बातचीत की जाए. मुझे इस बारे में पहले उससे बात करनी होगी. जब इस बारे में सीधे तौर पर ऋद्धि से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं माफी चाहती हूं लेकिन मुझे यह करना पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement