टीवी कपल ऋद्धि डोगरा और राकेश बापत के बारे में खबर है कि दोनों अब साथ में नहीं रह रहे हैं. स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह जोड़ा जल्द ही शादी को खत्म कर तलाक ले सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश ने इस बारे में लगातार की गई कॉल्स और मैसेजेस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. वह आम तौर पर ऐसा नहीं करते हैं और काफी सोशल व्यक्ति हैं.
वो अपना सा, मर्यादा और लागी तुझसे लगन जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकीं ऋद्धि डोगरा जहां एक मशहूर टीवी एक्ट्रेस हैं. वहीं कुबूल है, मर्यादा और बहू हमारी रजनीकांत जैसे धारावाहिकों में काम कर चुके राकेश बापत भी एक जाने-माने कलाकार हैं. राकेश ने साल 2001 में आई हिट फिल्म तुम बिन में भी काम किया था.
View this post on Instagram
Advertisement
आशा नेगी ऋद्धि की करीबी दोस्त हैं और रिपोर्ट के मुताबिक उनसे संपर्क करने पर उन्होंने भी दोनों के बीच चल रहे तनाव पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि देखिए मैं ऋद्धि की दोस्त हूं और मुझे सब कुछ पता है लेकिन मैं इस बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहूंगी. उनकी दोस्त सरगुन ने भी इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
View this post on Instagram
Advertisement
उन्होंने कहा, "मैं माफी चाहती हूं लेकिन मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगी. मैं उनकी परमिशन के बिना इस बारे में कुछ भी नहीं कहूंगी. यह एक निजी मामला है और वह नहीं चाहेंगे कि इस बारे में इस तरह से बातचीत की जाए. मुझे इस बारे में पहले उससे बात करनी होगी. जब इस बारे में सीधे तौर पर ऋद्धि से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं माफी चाहती हूं लेकिन मुझे यह करना पड़ेगा.