दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का निधन पूरी दुनिया के लिए एक बेहतरीन अभिनेता का इस दुनिया से चले जाना था, लेकिन उनके बच्चों के लिए ये एक पिता की छाया का उनके सिर से हट जाना था. ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार और उनकी तेरहवीं पर रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर के चेहरे पर पिता के जाने का दुख साफ नजर आया. रणबीर और रिद्धिमा अभी अपने पिता के चले जाने के सदमे से उबर नहीं पाए हैं.
रिद्धिमा कपूर सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पिता के साथ तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक बार फिर अपने पिता को याद करते हुए उनके फेवरेट गेम की तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. ये तस्वीर एक स्क्रैबल गेम की है. रिद्धिमा ने स्टोरी के कैप्शन में लिखा, "मेरे पापा को उनका ये स्क्रैबल बहुत पसंद था. उन्होंने इसे न्यूयॉर्क से खरीदा था." मालूम हो कि ऋषि कपूर का तकरीबन एक साल तक न्यूयॉर्क में इलाज चला था.

ऋषि कपूर ल्यूकेमिया से ग्रसित थे और उन्होंने लगभग एक साल तक अमेरिका में इसका इलाज कराया था. जब तक ऋषि कपूर का इलाज चला तब तक उनकी पत्नी नीतू कपूर उनके साथ रहीं. बीच-बीच में वक्त मिलने पर रणबीर कपूर भी अपने पिता से मिलने न्यूयॉर्क चले जाया करते थे. ऋषि कपूर जब वापस भारत लौटे तो उनके फैन्स में बहुत उत्साह था. सबको लगा कि अब ऋषि जल्द ही सिनेमा जगत में वापसी करेंगे.
PVR का फिल्म मेकर्स से निवेदन, 'थिएटरों के खुलने का करें इंतजार'
विराट को पसंद आई वेब सीरीज पाताल लोक, अनुष्का के लिए कही ये बात
लॉकडाउन में हुआ था निधन
ऋषि कपूर आखिरी बार फिल्म द बॉडी में नजर आए थे. ये फिल्म बहुत बड़ी हिट तो साबित नहीं हुई लेकिन इसमें उनका काम कमाल का था. ऋषि कपूर के भारत आने के कुछ वक्त बाद फिर से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी. दिल्ली में शूटिंग के दौरान भी एक बार उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. हालांकि लॉकडाउन के दौरान जब वह अस्पताल में एडमिट हुए तो उन्हें बचाया नहीं जा सका.