scorecardresearch
 

फिल्म 'सरबजीत' के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंची रिचा चड्ढा

फिल्म 'सरबजीत' के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंची रिचा चड्ढा. फिल्म 'सरबजीत' में सरबजीत की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी यह अदाकारा.

Advertisement
X

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा इन दिनों उमंग कुमार की आने वाली फिल्म 'सरबजीत' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. हाल ही में रिचा  चड्ढा डायरेक्टर उमंग कुमार के साथ इस फिल्म के प्रमोशन के लिए लखनऊ पंहुची.

इस फिल्म के बारे में रिचा से हुई खास बातचीत में उन्होंने कहा, 'मुझे एक्टिंग में काफी मजा आता है. लेकिन उन्होंने यह भी कहा शूटिंग के दौरान यह पता चला कि 'सरबजीत' और उसके परिवार वालों ने जो झेला है वह वाकई बेहद मुश्किल हालात थे.'

फिल्म सरबजीत में रिचा चड्ढा 'सरबजीत' की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी. यह फिल्म उस सरबजीत नाम के भारतीय किसान की जिंदगी पर आधारित है, जिन्हें पाकिस्तान में आतंकवाद और जासूसी का दोषी करार दिया गया था और उन्हें मौत की सजा सुनाई गई थी. इस फिल्म में रिचा के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और रणदीप हुड्डा अहम किरदार में नजर आएंगे. डायरेक्टर उमंग की यह फिल्म 20 मई को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement