रेखा अपनी फिल्म 'सुपर नानी' के साथ 24 अक्तूबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही हैं. उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म को इंद्र कुमार और अशोक ठकेरिया ने प्रोड्यूस किया है. और इंद्र कुमार ने इसे डायरेक्ट किया है.
रेखा अपनी फिल्म 'सुपर नानी' के साथ 24 अक्तूबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही हैं. उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म को इंद्र कुमार और अशोक ठकेरिया ने प्रोड्यूस किया है. इंद्र कुमार ने इसे डायरेक्ट किया है.
रेखा के साथ फिल्म में शरमन जोशी, श्वेता कुमार, अनुपम खेर और ऱणधीर कपूर नजर आ रहे हैं. फिल्म में रेखा को सीधी-सादी घरेलू औरत भारती भाटिया के रोल में दिखाया गया है. वह, अपने घरवालों की ज्यादती की वजह से अपना गेटअप बदल लेती है और आधुनिक बन जाती है.
रेखा किसी भी मायने में नानी तो नहीं ही लग रही हैं.
मजेदार यह कि फिल्म के एक सीन में अमिताभ बच्चन का भी जिक्र आ रहा है. फिल्म में फैमिली वैल्यू और कॉमेडी का मजेदार छौंक है. फिल्म संदेश देती है कि औरतों के अंदर ही असली ताकत छिपी हुई है. जरूरत है तो उसे खोज निकालने की. शरमन जोशी रेखा के नाती बने हैं. फिल्म फुलटू धमाल लग रही है.