एक्ट्रेस रीमा लागू का 18 मई को सुबह 3 बजकर 20 मिनट पर निधन हो गया था. उनके एक्स हसबैंड विवेक लागू ने SpotboyE को दिए एंटरव्यू में रीमा लागू की मौत से जुड़े कुछ अहम खुलासे किए हैं.
कैसे हुई थी रीमा की मौत
विवेक ने बताया कि 18 मई की रात 1 बजे रीमा ने सीने में बैचेनी की शिकायत की थी. तब बेटी मृण्मयी और दामाद विनय वैकुल उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल लेकर गए. उन्होंने सोचा कि रात के एक बज रहे हैं, देर करना ठीक नहीं है. इसलिए वो उन्हें उसी वक्त हॉस्पिटल ले गए. ऐसा लग रहा था कि उन्हें एसिडिटी की वजह से बैचेनी हो रही है.
जब रीमा लागू के निधन पर फूट-फूट कर रोई उनकी ऑनस्क्रीन पोती
अस्पताल में उनका ईसीजी कराया गया, तब पता चला कि उन्हें माइल्ड हार्ट अटैक आया है. उन्हें आईसीयू में रखा गया था.
विवेक ने आगे बताया कि मेरी बेटी और दामाद ने हमारे फैमिली डॉक्टर से बात की और उन्हें रीमा की हालत के बारे में बताया. इसी दौरान रीमा को नींद आ गई और वो खर्राटे लेने लगीं. तभी अचानक उनका पल्स रेट और ब्लड प्रेशर बिगड़ने लगा. डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक रीमा की मौत हो चुकी थी.
बॉलीवुड की 'स्टार मदर' रीमा लागू का दिल का दौरा पड़ने से निधन
विनय को कैसे पता चला रीमा की मौत के बारे में
विनय ने बताया कि मेरी बेटी और दामाद ने घर आकर मुझे इसकी जानकारी दी. मैं यह खबर सुनकर हैरान रह गया.
कैसे शुरू हुई थी लव-स्टोरी
विनय और रीमा की मुलाकात बैंक में 1976 में हुई थी. उस समय रीमा 23 साल की थीं और 1978 में दोनों ने शादी कर ली थी. रीमा बहुत सुंदर थी और वो फिल्मों में काम करना चाहती थीं.