scorecardresearch
 

सनकी दरोगा बनकर बलात्कारियों को सबक सिखाएंगे रवि किशन, टीजर लॉन्च

रवि किशन भोजपुरी फिल्म सनकी दरोगा में एक दमदार रोल में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म रवि किशन के होम प्रोडक्शन तले बनी है. हाल ही में इसका टीजर लाॅन्च किया गया है, जो खासा चर्चा में है.  

Advertisement
X
सनकी दरोगा
सनकी दरोगा

रवि किशन भोजपुरी फिल्म सनकी दरोगा में एक दमदार रोल में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म रवि किशन के होम प्रोडक्शन तले बनी है. हाल ही में इसका टीजर लॉन्च किया गया है, जो खासा चर्चा में है.

सनकी दरोगा महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ लड़ाई पर केंद्रित है. इसमें रवि किशन ने केंद्रीय भूमिका निभाई है. वे सनकी दरोगा के रोल में हैं, जो बलात्कारी और मनचलों को सबक सिखाता है.

सनकी दरोगा का First look जारी, रेपिस्ट के लिए जल्लाद बने रवि किशन

इस फिल्म का डायलॉग चर्चा में आ गया है. रवि किशन कहते हैं, "बलात्कारियों के लिए दरोगा नहीं, जल्लाद हैं हम.' फिल्म एक्शन से भी भरपूर है.

 रवि का कहना है कि इस फिल्म के जरिए दर्शकों को संदेश देंगे कि देश में अपराधों को किस तरह रोकना है और कानून व्यवस्था कैसे दली जा सकती है। अकसर पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर वहां, कर दिए जाते हैं, जहां वे चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते.

Advertisement

आलिया का रणबीर की भांजी को गिफ्ट, शादी पर कही ये बात

Advertisement
Advertisement