scorecardresearch
 

रवीना ने शेयर किया ऋषि कपूर का स्पेशल वीडियो, हुईं इमोशनल

रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋषि कपूर का स्पेशल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ऋषि कपूर, रवीना टंडन के पिता और निर्देशक रवि टंडन को जन्मदिन की शुभ कामनाएं दे रहे हैं.

Advertisement
X
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर

वेटरन एक्टर ऋषि कपूर भले ही इस दुनिया को अलविदा कह गए हों, लेकिन अपने चाहने वालों के दिलों में वो आज भी जिंदा हैं. इसीलिए आए दिन कोई ना कई उन्हें याद करता ही रहता है. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने एक बार फिर ऋषि कपूर को याद किया और एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है.

रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋषि कपूर का स्पेशल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ऋषि कपूर, रवीना टंडन के पिता और निर्देशक रवि टंडन को जन्मदिन की शुभ कामनाएं दे रहे हैं. इस वीडियो के साथ रवीना टंडन ने एक पोस्ट भी लिखा है और ये भी बताया है कि ये वीडियो ऋषि कपूर के न्यूयॉर्क में इलाज करवाने से पहले का है.

रवीना का शेयर किया वीडियो हुआ वायरल

Advertisement

रवीना टंडन ने वीडियो के साथ लिखा, 'प्यारे प्यारे चिंटू अंकल आपको रोज मिस किया जाएगा. इलाज के लिए न्यूयॉर्क जाने से ठीक पहले उन्होंने पापा के लिए यह रिकॉर्ड किया और फिर पापा के जन्मदिन पर हमारे साथ रहकर उन्हें सरप्राइज दिया था. ढेर सारा प्यार, आप हमेशा हमारे घर और हमारे दिलों में रहेंगे चिंटू अंकल, हम आपसे प्यार करते हैं.'

View this post on Instagram

Just before his going to New York for treatment, he recorded this for papa, and then surprised him by being there with us on papas birthday. ♥️ you will always be there at home and in our hearts forever Chintuuncle. ♥️ we love you .

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) on

रवीना टंडन द्वारा पोस्ट किया गया ऋषि कपूर का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि ऋषि कपूर ने रवीना टंडन के साथ कई फिल्मों में काम किया था. ऋषि और रवीना साथ में फिल्म साजन की बाहों में, जय हिन्द और जादू में नजर आए थे.

रियल लाइफ में 'राउडी' हैं विजय देवराकोंडा, जानिए क्यों फैन्स कहते हैं असली हीरो

नौशाद की सख्त मनाही के बावजूद तलत महमूद फूंकने लगे सिगरेट, हुआ था ये नुकसान

गौरतलब है कि ऋषि कपूर लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. इसका उन्होंने न्यूयॉर्क में लंबे समय तक इलाज भी करवाया था. फिर कुछ समय बाद वह भारत वापस आ गए थे और यहां भी उनका इलाज चलता रहा. दुर्भाग्यवश 30 अप्रैल को मुंबई में उनका निधन हो गया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement