scorecardresearch
 

एक्ट्रेस को बिस्किट खाकर काटने पड़े दिन, रोल पाने के लिए खूब किया संघर्ष

रति पांडे ने लंबे समय के बाद टेलीविजन पर वापसी की है. सोनी टीवी के नये शो पोरस से वह एक बार फिर से छोटे परदे पर नज़र आने जा रही हैं.

Advertisement
X
रति पांडे
रति पांडे

रति पांडे ने लंबे समय के बाद टेलीविजन पर वापसी की है. सोनी टीवी के नये शो पोरस से वह एक बार फिर से छोटे परदे पर नज़र आने जा रही हैं. इस शो में वह क्वीन अनुसूया यानी पोरस की मां के किरदार में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में रति ने अपने स्ट्रगलिंग दिनों की आप बीती सुनाई. रति ने बताया मैं पटना जैसे शहर से ताल्लुक रखती हूं. ऐसे में जब मेरा मुंबई आना हुआ तो यहां की सभी चीजें मेरे लिए नई थी. यहां का कल्चर वहां से काफी अलग था.

हिटलर दीदी की फिर से हो रही है छोटे पर्दे पर वापसी

मैं पटना में एक बंगले में रहती थी और यहां आकर एक कमरे में खुद को सेट करना पड़ा. पूरे दिन ऑडिशन देने के चलते मैं बस बिस्किट खाकर काफी टाइम रही हूं. यहां पर खास बात ये है कि आप लोगों के टच में नहीं रहते तो आपको काम जल्दी नहीं मिलता. मैं बैक टू बैक शो में किरदार नहीं कर पाती. मुझे ब्रेक लेना जरूरी है. ऐसे में सबसे मुश्किल तब होती है जब आपके पास अच्छा बैंक बैलेंस हो.

Advertisement

मैं जब मुंबई में आई तो फाइनेंस को लेकर काफी दिक्कतें झेली. इसके बाद मेरा पटना में बना घर में बारिश की वजह से डूब गया. मेरे लिए अपने मां पापा और बाकी परिवार के लोगों से बात करना मुश्किल ह‍ो गया था. समय के साथ इन सबसे सामना करना और डटे र‍हकर मैं आज यहां पहुंची हूं.

रति ने बिग बॉस जैसे शो का हिस्सा होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए मेंटली तैयार नहीं हूं. आठ साल पहले मेरे पास इसका ऑफर आया था लेकिन तब और आज मैं तैयार नहीं हो सकी. जब खुद को इस शो के लिए तैयार मानूंगी तब जरूर जाना चाहूंगी.

एक्शन से जुड़े रियलटी में पार्ट लेने के सवाल पर रति ने यह साफ कर दिया कि मैं खुद को फिजिकली चोट पहुंचाने का सोच भी नहीं सकती. इसकी वजह आपकी फीस भी है, क्योंकि एक शो में चोट लग जाने से आपको रेस्ट करना पड़ता है. फिर आपकी अर्निंग रुक जाती है. बता दें रति कई टीवी शो में पहले भी नजर आ चुकीं है. हाल ही में उनकी अदाकारी को पोरस में काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement