scorecardresearch
 

शादी का झांसा देकर किया था रेप, कोर्ट में हुई पेशी, रो पड़ा आरोपी TV एक्टर

टीवी एक्टर करण ओबेरॉय को 6 मई के दिन अंधेरी कोर्ट में पेश किया गया था. जिसके बाद एक्टर को 9 मई तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया. खबर है कि सुनवाई के दौरान करण कोर्ट में रो पड़े थे.

Advertisement
X
करण ओबेरॉय
करण ओबेरॉय

''जस्सी जैसी कोई नहीं'' फेम टीवी एक्टर करण ओबेरॉय को हाल ही में मुंबई पुलिस ने महिला संग रेप और ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. सोमवार (6 मई) के दिन करण ओबेरॉय को अंधेरी कोर्ट में पेश किया गया था. जिसके बाद एक्टर को 9 मई तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया. खबर है कि सुनवाई के दौरान करण कोर्ट में ही रो पड़े थे.

रविवार देर रात पीड़िता ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस में करण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने IPC की धारा 376 (दुष्कर्म) और 384 (जबरन वसूली) के तहत टीवी एक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया. पीड़िता का आरोप है कि करण ने उसके साथ शादी का झूठा वादा कर शारीरिक संबंध बनाए और घटना का वीडियो बनाकर इसे सार्वजनिक करने की धमकी दी.

Advertisement

View this post on Instagram

I barely socialise , but when I do , I gotta dress for the part ! ( although still not so sure of the choices I make , lol ) #romancinglife #performer #singer #actor #love #instagramers #envywear #tweegram #photooftheday #amazing #smile #look #instalike #igers #picoftheday #instadaily #instafollow #followme #instagood #bestoftheday #instacool #colorful #style #swag

A post shared by Karan Oberoi (@karanoberoiofficial) on

पीड़िता के मुताबिक करण के साथ उनकी मुलाकात 2016 में एक डेटिंग एप के जरिए हुई थी. करण का अफेयर टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मोना सिंह संग भी रह चुका है. लेकिन कुछ समय बाद उनका ब्रेकअप हो गया था.

करण कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं. इनमें स्वाभिमान, साया, जस्सी जैसी कोई नहीं, जिंदगी बदल सकती है शामिल हैं. करण आखिरी बार अमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज "इनसाइड एज" में नजर आए थे. करण एक्टर होने के अलावा सिंगर और एंकर भी हैं. वे बैंड ऑफ बॉयज, इंडिपॉप बॉय बैंड के मेंबर हैं.

Advertisement
Advertisement