हाल में रणवीर शौरी और कोंकणा सेन ने एक-दूसरे से अलग होने का ऐलान किया था, उसके बावजूद वह कोंकणा सेन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में काम करेंगे.
रणवीर ने बताया , 'मैं रजत कपूर के साथ एक नाटक में काम कर रहा हूं. इसके बाद मैं एक फिल्म में काम करूंगा, जिसका निर्देशन कोंकणा करेंगी. फिल्म का नाम 'डेथ इन अ गंज' है.'
कोंकणा ने इस फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा है. ऐसा लगाता है कि वह अभिनय और निर्देशन, दोनों क्षेत्रों में कुशलता साबित कर चुकीं अपनी मां अर्पणा सेन के नक्शे कदम पर चलने को पूरी तरह तैयार हैं.