scorecardresearch
 

सोनाक्षी की फिल्म अकीरा में कोंकणा सेन प्ले करेंगी पुलिस ऑफिसर का रोल

एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा डायरेक्टर ए आर मुर्गदौस की फिल्म 'अकीरा' में नजर आएंगी. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल अदा कर रही हैं.

Advertisement
X
Konkana Sen and Sonakshi Sinha
Konkana Sen and Sonakshi Sinha

एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा डायरेक्टर ए आर मुर्गदौस की फिल्म 'अकीरा' में नजर आएंगी. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल अदा कर रही हैं.

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक मुर्गदौस की फिल्म के लिए पहले एक्ट्रेस तब्बू को साइन करने कर बात चल रही थी लेकिन डेट्स ना मिल पाने की वजह से बाद में कोंकणा सेन शर्मा को इस रोल के लिए चुना गया. इस फिल्म के बारे में कोंकणा ने कहा, 'मुझे इस फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई और मैंने फिल्म के लिए हां कह दिया'. यह भी खबर है कि इस फिल्म में कोंकणा सेन पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ सकती हैं.

'अकीरा' फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा कई एक्शन सीन करती हुईं नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement