scorecardresearch
 

इस खान के पिता का रोल करना चाहते हैं रणवीर सिंह, थ्रोबैक वीडियो वायरल

करण जौहर के पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर रीसर्फेस हो गया है. वीडियो में करण जौहर रणवीर से पूछते हैं कि वह तीनों खान्स में से किसके पिता का रोल करना चाहेंगे.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इंडस्ट्री के सबसे तेजी से आगे बढ़ रहे कलाकारों में से एक हैं. रणवीर की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि उनकी पिछली कई फिल्में एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर हिट रही हैं. रणवीर की अपकमिंग फिल्म 83 का भी फैन्स को बेसब्री से इंतजार है जिसके बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने की उम्मीद की जा रही है.

रणवीर यंग और काफी एनर्जेटिक हैं. उनके करियर का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है और ऐसे में क्या आप उम्मीद कर सकते हैं कि वह किसी फिल्म में पिता का रोल करना चाहेंगे? आमतौर पर कलाकार ऐसा उम्र बढ़ जाने और रोल्स की कमी होने पर करते हैं. लेकिन रणवीर सिंह अभी से तय कर चुके हैं कि वह किस कलाकार के पिता का रोल करना चाहते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Ranveer Singh wish loves to playing character of his father role in future Taimur's onscreen father #ranveersingh Can't wait for his debut in Bollywood . . #karanjohar #taumuralikhan #coffewithkaran #akshaykumar #taimuralikhanpataudi #Taimur #timtim #Pukulu #bollywood #debut #actor #kareenakapoorkhan #kareenataimoor #kareenakapoor #bebo #aliabhatt #ranbirkapoor #deepikapadukone #karismakapoor #jhanvikapoor #saifalikhan #saraalikhan #sohaalikhan #malaikaarorakhan #dishapatani #tigershroff #anushkasharma #ananyapandey #suhanakhan

A post shared by taimur Ali Khan (@taimur_cutiepie) on

करण जौहर के पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर रीसर्फेस हो गया है. वीडियो में करण जौहर रणवीर से पूछते हैं कि वह तीनों खान्स में से किसके पिता का रोल करना चाहेंगे. जवाब में रणवीर कहते हैं कि क्या वह किसी और खान का नाम चुन सकते हैं? इजाजत मिलने पर रणवीर तैमूर अली खान का नाम चुनते हैं.

125 दिन बाद शुरू हुई कपिल शर्मा शो की शूटिंग, सेफ्टी का रखा जा रहा ख्याल

नई ऐड में पानी की टंकी बेचते नजर आए सैफ-करीना, ट्विटर ने उड़ाया मजाक

इसलिए चुना तैमूर का नाम

रणवीर कहते हैं कि वह सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान के पिता का किरदार करना चाहेंगे. बता दें कि तैमूर अभी बहुत छोटे हैं और जब तक वह बड़े होंगे और सिनेमा जगत में एक्टिंग करने लगेंगे तब तक रणवीर सिंह की उम्र भी काफी ज्यादा हो चुकी होगी. शायद इसीलिए रणवीर ने बड़ी समझदारी से तैमूर का नाम चुना.

Advertisement
Advertisement