पिछले साल आई फिल्म पद्मावत के दौरान करणी सेना ने जबरदस्त विवाद किया था. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को लेकर करणी सेना ने हिंसक प्रदर्शन तक किए थे और फिल्म से जुड़े कलाकारों खासकर दीपिका को धमकियां भी मिली थी और फिल्म को कुछ राज्यों में बैन करने की बात हुई थी. हालांकि तमाम परेशानियों से गुजरते हुए फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था और ये फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म में शुमार हुई थी. हाल ही में रणवीर सिंह ने एक एक्सक्लूसिव बातचीत में उस दौर के बारे में बातचीत की.
रणवीर सिंह ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में कहा - वो मेरे लिए बेहद हताश कर देने वाला दौर था क्योंकि मैं अपने आपको अभिव्यक्त नहीं कर पा रहा था और मेरा दिल इस मुद्दे को लेकर काफी जल रहा था. उन्होंने आगे कहा - मैं एक समय पर एक वीडियो रिलीज़ करने वाला था और इस वीडियो में मैं अपनी दिल की सारी भड़ास निकालना चाहता था लेकिन प्रतिक्रिया देने के साथ ही उन्हें अहमियत मिल जाती जो मैं नहीं चाहता था. मुझे प्रोफेशनल रहना था और अपने प्रोड्यूसर्स के कहे अनुसार चलना था क्योंकि उनका काफी पैसा लगा हुआ था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
My babies 😍 I miss them اشتقت إلهم حبايبي 😻 #deepveer #deepikapadukone #ranveersingh #deepveernews
View this post on Instagram
गौरतलब है कि तमाम विवादों के बाद रिलीज़ हुई पद्मावत ने धमाकेदार कमाई की थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था. ये रणवीर के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार है. पिछले साल जनवरी में धूम मचाने वाले रणवीर ने साल के अंत में सिंबा के साथ भी धमाका किया है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 230 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है. करणी सेना एक बार फिर कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका को लेकर चर्चा में है. करणी सेना ने फिल्म के दो सीन्स पर आपत्ति जताई है हालांकि कंगना ने भी करारा जवाब दिया है.