रणवीर सिहं की हालिया फिल्म सिंबा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने सिर्फ छह दिन में ही 139.03 करोड़ कमा लिए हैं. इस हिसाब से ट्रेड एक्सपर्ट के अनुसार, ये पहले हफ्ते में 150 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी. अब दूसरे हफ्ते की कमाई के बारे में भी कयास लगाए जाने लगे हैं. फिल्म आसानी से 200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. इसकी कुछ खास वजह भी हैं.
अगले हफ्ते यानी 4 जनवरी को कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. साथ ही सिंबा का वर्ड ऑफ माउथ भी जमकर मिल रहा है. इस लिहाज से 7 दिन में सिर्फ 50 करोड़ की कमाई करना रोहित शेट्टी की इस एक्शन फिल्म के लिए मुश्किल नहीं है.
#Simmba should be close to ₹ 60 cr in Week 1 Overseas... Excellent in USA-Canada, UAE-GCC and Australia in particular...
Fri: $ 1.884 mn
Sat: $ 1.590 mn
Sun: $ 1.492 mn
Mon: $ 779k
Tue: $ 1.414 mn
Wed: $ 694k
Total: $ 7.853 mn [₹ 55.06 cr]
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 3, 2019
#Simmba is a SMASH HIT... Continues to collect in double digits, even after New Year celebrations have ended... This one is not slowing down soon... Fri 20.72 cr, Sat 23.33 cr, Sun 31.06 cr, Mon 21.24 cr, Tue 28.19 cr, Wed 14.49 cr. Total: ₹ 139.03 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 3, 2019
He's the Hit Machine... A name that's synonymous with Hits... Ro-Hit Shetty's latest endeavour #Simmba is not only winning hearts, but also ruling the BO. pic.twitter.com/t4zfltS2ec
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 3, 2019
सिंबा की कमाई देखते हुए ये पहले हफ्ते में 150 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर सकती है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सिम्बा ने शुक्रवार को 20.72 करोड़, शनिवार को 23.33 करोड़, रविवार को 31.06 करोड़, सोमवार को 21.24 करोड़ और मंगलवार यानी 1 जनवरी को 28.19 करोड़ की कमाई और 2 जनवरी बुधवार को 14.49 करोड़ की कमाई कर ली है. भारतीय बाजार में अब तक फिल्म की कुल कमाई 139.03 करोड़ हो चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कमाई के अांकड़े शेयर किए हैं.
सिम्बा इंटरनेशनल मार्केट में भी कमाई के रिकॉर्ड बना रही है. इंटरनेशनल मार्केट में ये फिल्म मंगलवार तक 50.21 करोड़ करोड़ कमा चुकी है. शुक्रवार को फिल्म ने 1.884 मिलियन, शनिवार को 1.590 मिलियन, रविवार को 1.492 मिलियन, सोमवार को 779 लाख और मंगलवार को 1.414 मिलियन डॉलर की कमाई की. मंगलवार तक फिल्म कुल 7.159 मिलियन डॉलर यानी लगभग 50.21 करोड़ रुपये की कमाई की.