scorecardresearch
 

जब सेक्रेड गेम्स के बंटी को क्रिकेट खेलते वक्त लगी थी गलत जगह बॉल, रणवीर ने सुनाया किस्सा

रणवीर ने जतिन के बारे में बात करते हुए कहा कि वे घंटों तक क्रिकेट खेलते रहते थे, एक बार बॉल उनके गलत जगह भी लग गई थी

Advertisement
X
रणवीर सिंह अपनी 83 टीम के साथ
रणवीर सिंह अपनी 83 टीम के साथ

रणवीर सिंह ने अपनी टीम के साथ फिल्म 83 की आधिकारिक शूटिंग शुरू कर दी है. वे काफी समय से पूरी टीम के साथ धर्मशाला में प्रैक्टिस कर रहे थे. फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने इससे पहले बताया था कि वे फिल्म के शेड्यूल को स्कॉटलैंड के ग्लासगो में शुरू करेंगे. कुछ दिन पहले ही शूट के लिए रणवीर की टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हुई है.

फिल्म में रणवीर कपिल देव की भूमिका में हैं वही ताहिर भसीन सुनील गावस्कर का किरदार निभा रहे हैं, हार्डी संधू मदन लाल का रोल निभा रहे हैं, साकीब सलीम फिल्म में मोहिंदर अमरनाथ बने हैं. इसके अलावा साहिल खट्टकर सैयद किरमानी की भूमिका निभा रहे हैं, एमी विर्क बलविंदर संधू की भूमिका में है और तमिल एक्टर जीवा कृष श्रीकांत के रोल में हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Kapil’s Devils 🏏 @kabirkhankk @saqibsaleem @adinathkothare @iamchiragpatil @harrdysandhu @ammyvirk @thejatinsarna @issahilkhattar @pankajtripathi__ @rbadree @actorjiiva @tahirrajbhasin @dinkersharmaa @dhairya275 #NishantDahhiya @83thefilm #83squad

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर की टीम ने कुछ किस्से भी शेयर किए. सेक्रेड गेम्स में बंटी की भूमिका निभाकर शानदार डेब्यू करने वाले जतिन सरना भी इस फिल्म में यशपाल शर्मा की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि 'पूरी टीम जी जान से इस फिल्म के लिए प्रैक्टिस कर रही है और हम अपने किरदार को जीवंत रूप देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.' 

गौरतलब है कि जतिन पूरी टीम के साथ ही धर्मशाला के स्टेडियम में प्रैक्टिस करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि वे काफी समय से क्रिकेट खेलना चाहते थे और उन्हें इस फिल्म में ये मौका मिला है. रणवीर ने जतिन के बारे में बात करते हुए कहा कि वे घंटों तक क्रिकेट खेलते रहते थे, एक बार बॉल उनके गलत जगह भी लग गई थी लेकिन चूंकि उन्होंने एल गार्ड पहना हुआ था. इसलिए उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई.

View this post on Instagram

Becoming the Hurricane 🌪 #KapilDev @83thefilm @kabirkhankk

Advertisement

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

गौरतलब है कि रणवीर सिंह कपिल के स्टायल और एटीट्यूड को सीखने के लिए उनके घर भी गए थे. रणवीर सिंह ने कपिल देव के साथ की कई तस्वीरें भी शेयर की थी. इस फिल्म को मधु मंटेना, विशु इंदूरी, कबीर खान और साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म को अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज़ करने की तैयारी है.

 

Advertisement
Advertisement