संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. लड़ाई कोर्ट तक पहुंच चुकी है. फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आने वाले एक्टर रणवीर सिंह ने एक बयान देते हुए कहा कि वो डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के सपोर्ट में खड़े हैं.
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैं 200 प्रतिशत फिल्म के साथ हूं और अपने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ हूं.' उन्होंने बताया, 'उन्हें इस मामले में ज्यादा बोलने से मना किया गया है. जो भी चीजें होंगी वो सब अब ऑफिशियल तरीके से होगा. मेकर्स का मानना है कि मुद्दा बहुत ही संजीदा हो गया है.'
#WATCH: Actor Ranveer Singh says 'I am 200% with the film and with my director Sanjay Leela Bhansali' on being asked about #Padmavati film. pic.twitter.com/ARjONDucly
— ANI (@ANI) November 21, 2017
रणवीर ने इससे पहले भी एक इंटरव्यू में कहा था, "मैं 200 परसेंट फिल्म के साथ खड़ा हूं. संजय लीला भंसाली के साथ भी वैसे ही खड़ा हूं. मैं फिल्म के लिए उनके (भंसाली) विजन के साथ भी खड़ा हूं. उनके पास एक विजन है. वो इसे रिलीज करने के लिए सबकुछ करेंगे.' रणवीर ने कहा था, 'जिस किसी को इस बारे में कंसर्न है, मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि इंतज़ार करें और फिल्म देखें. कोई संजय सर पर डाउट नहीं कर सकता. वो एक शानदार फिल्म मेकर हैं और भारतीय संस्कृति - सभ्यता की बहुत इज्जत करते हैं.'
अच्छे इरादों वाले अच्छे इंसान हैं भंसाली
रणवीर के मुताबिक़, 'वो (भंसाली) कभी किसी का दिल नहीं दुखा सकते. वो कभी ऐसा कुछ नहीं करेंगे जो गलत हो. वो अच्छे इरादों वाले अच्छे इंसान हैं. वो एक फिल्म बनाना चाहते थे जिसपर पूरे देश को गर्व हो. फिल्म को लेकर जो भी हो रहा है वह काफी दुखद है. मैं उस आदमी (भंसाली) के लिए दुख महसूस कर रहा हूं जिसके अच्छे प्रयासों और भावनाओं को किनारे किया जा रहा है. मैं उनसे मिलाना चाहता हूं और गले लगाना चाहता हूं.'
स्क्रीन जलाने की धमकी
पद्मावती पर धमकियों का सिलसिला जारी है. मंगलवार को भी एक बीजेपी नेता सूरजपाल अमू ने धमकी भरे लहजे में कहा 'अगर ये फिल्म रिलीज हुई तो हम सिनेमाघरों में स्वच्छता अभियान चलाएंगे.' उन्होंने कहा, विवादित फिल्म को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी ताकत का इस्तेमाल करना चाहिए.
पद्मावती पर बवाल से नाराज हैं दीपिका पादुकोण? PM मोदी के इवेंट में जाने से मना किया
एक्टर को भारतीय होने पर शर्म
पद्मावती पर विरोध को लेकर एक्टर रोहित रॉय ने ट्विटर पर लिखा, ''पहली बार मैं इस बात को लेकर दुखी, निराश और गुस्से में हूं कि मैं एक भारतीय हूं और भारत में रह रहा हूं..मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा कभी कहूंगा. वास्तव में यह बेहद दुखद है. जय हिंद.' रोहित रॉय ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर चल रहे विवाद पर कई ट्वीट किए हैं.
पद्मावती के एक चरित्र में खो गया लाखों का बलिदान, कई बड़े मुद्दे
For the first time, I'm sad, frustrated, enraged etc etc that I'm an Indian living in india .. never thought I'd ever say that. Indeed, very sad.. Jai Hind
— Rohit Roy (@rohitroy500) November 20, 2017
बता दें कि राजपूत संगठन करणी सेना और कुछ अन्य हिंदू संगठन भंसाली पर ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए फिल्म की रिलीज का विरोध कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण का सिर काटने वाले को 10 करोड़ रुपये ईनाम में देने की बात कही है.