बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर अपने ब्लड ग्रुप का खुलासा किया है. अब भले ही उनकी तस्वीर लोगों का ध्यान खींचने में नाकाम रही लेकिन उनका ब्लड ग्रुप चर्चा में है. उनका ब्लड ग्रुप जानकर लोग रणवीर से मजेदार सवाल कर रहे हैं.
दरअसल, रणवीर ने सोशल मीडिया पर बोहेमियन लुक में अपनी एक फोटो शेयर की. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरा ब्लड ग्रुप चेक करें. ये G+ था'. उनके इस अनोखे ब्लड ग्रुप का नाम सुनकर यूजर्स ने भी जमकर रणवीर की टांग खींचनी शुरू कर दी. यूजर्स ने रणवीर के जी ब्लड ग्रुप को मजाक में लेते हुए कहा कि G का मतलब गांजा से लेकर गैंग्स्टा तक होता है.
Checked my blood group. It was G+ 💉 pic.twitter.com/8TDpiyyNU6
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) November 29, 2019
Gangstaaa 😍😍
— Khadeejah❤️Ranveer (@KhadeejahRS) November 29, 2019
एक यूजर ने लिखा, 'गुजरात गवर्नमेंट ब्लड ग्रुप= करप्शन'.
gujrat government blood group = corruption...#binsachivalayscam
— Bhavya Ahir (@BhavyaAhir) November 29, 2019
एक यूजर ने लिखा, 'अच्छा हुआ आप डॉक्टर नहीं हो'.
Acha hua aap doctor nhi ho🙂
— Dug mug (@decentaf_) November 29, 2019
एक यूजर ने लिखा, 'ये जरूर गांजा पॉजीटिव है. बिना गांजा लिए कोई भी इस तरह के स्टफ नहीं करता'.
Obviously it will be Ganja positive. Without having ganja nobody will do the stuff u do
— Himanshu Adwani (@Himanshurajesh4) November 29, 2019
है क्या ये G+ का सीक्रेट
दरअसल, रणवीर ने अपने पोस्ट में लिखा है कि उनका ब्लड ग्रुप G+ है. एक यूजर ने फेमस क्लोदिंग ब्रांड गुच्ची के डिजाइन को दिखाते हुए बताया कि रणवीर असल में गुच्ची के कपड़ों की बात कर रहे हैं. उनके G+ का इशारा गुच्ची के डिजाइन की ओर है.
Missed you Veer , anyway baba refers G+ to the Gucci's Outfit ;-) pic.twitter.com/egADlADaeQ
— ~ (@KingOfHearts_RS) November 29, 2019
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर जल्द ही फिल्म 83 में नजर आने वाले हैं. कबीर खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणवीर कपिल देव का रोल निभा रहे हैं. फिल्म में उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण रोमी भाटिया के किरदार में हैं.