सारा अली खान पिछले कुछ वक्त से इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थीं. फिल्म की शूटिंग के दौरान वे काफी एक्साइटेड थीं क्योंकि फिल्म में उनके अपोजिट कार्तिक आर्यन थे. सारा, कार्तिक को लाइक करती हैं. अब जब शूटिंग खत्म हो गई है तब सारा सेट को बहुत मिस कर रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर शूटिंग के दौरान की तस्वीरें शेयर कीं और कार्तिक के साथ काम करने को लेकर अपनी भावनाएं भी व्यक्त कीं.
सारा की एक पोस्ट पर रणवीर सिंह ने भी कमेंट किया है. सारा द्वारा कार्तिक आर्यन संग शेयर की गई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. सारा के पोस्ट पर एक्टर रणवीर सिंह ने लिखा- '' बहुत क्यूट, भूलना नहीं सबसे पहले किसने मिलवाया था.'' बता दें कि सारा अली खान जब पिता सैफ अली खान के साथ कॉफी विद करण में पहुंचीं थीं उस दौरान उन्होंने इस बात का जिक्र किया था कि वे कार्तिक आर्यन को काफी पसंद करती हैं. इसके बाद एक पार्टी में इत्तेफाक से सारा और कार्तिक दोनों पहुंचे थे. पार्टी में रणवीर सिंह भी थे. उन्होंने कार्तिक को सारा से इंट्रोड्यूज कराया था.
View this post on Instagram
सारा ने शूटिंग खत्म होने के साथ फोटोज शेयर कीं और इमोशनल पोस्ट किए. उन्होंने कार्तिक के लिए लिखा- शूटिंग के दौरान मुझे सहज महसूस कराने के लिए शुक्रिया. बिना किसी स्वार्थ के मेरी मदद करने और निरंतर मेरा ध्यान रखने के लिए शुक्रिया. आपके साथ कॉफी से लेकर चाय पीने तक, मैं चाहूंगी कि ऐसा फिर से मुमकिन हो. मैं आपको इतना मिस करने वाली हूं जितना आप सोच भी नहीं सकते और आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते.
फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन इम्तियाज अली कर रहे हैं. फिल्म में रणदीप हुड्डा भी अहम रोल में होंगे. फिल्म का टाइटल अभी डिसाइड नहीं किया गया है. मगर माना जा रहा है कि ये फिल्म लव आज कल का सीक्वल है. ये मूवी साल 2020 में रिलीज की जाएगी.