सिम्बा स्टार रणवीर सिंह फैन्स के ज्यादा से ज्यादा करीब जाकर उनसे मिलने के लिए जाने जाते हैं. फिल्म सिम्बा पर जनता का क्या फीडबैक रहा है इसे समझने के लिए वह हाल ही में कुछ सिनेमाघरों में पहुंच गए थे. इसके अलावा उन्होंने मुंबई के एक सिनेमाघर की छत पर चढ़कर डांस भी किया. एक्टर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक आंटी से गले मिलकर उन्हें किस करते हुए शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
रणवीर सिंह इस वीडियो में अपने फैन्स से मिल रहे हैं. इसी भीड़ में उन्हें एक आंटी नजर आ जाती हैं जिन्हें रणवीर सिंह किस करते हैं. पूरा मामला ये है कि इन आंटी के पैर में फ्रैक्चर था और बावजूद इसके वह अपने फेवरिट स्टार की फिल्म देखने पहुंची थीं. रणवीर को वहां देखते ही लोगों की भीड़ जुट गई और एक्टर ने देखा कि आंटी उनके पास तक नहीं पहुंच पा रही हैं.
View this post on Instagram
यह देखकर रणवीर भीड़ से निकलकर आंटी के पास पहुंच गए. रणवीर सिंह के बारे में बता दें कि वह एक बार ऋतिक के चैलेंज पर चौराहे पर डांस करने पहुंच गए थे. उन्होंने कृष वाला मास्क लगाकर डांस किया था.
#OneWordReview…#Simmba: WINNER.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️
A solid, well-packaged entertainer with a powerful message... Rohit Shetty gets it right yet again... And so does Ranveer, who is outstanding... Whistles, claps, laughter assured... Expect a STORM at the BO... #SimmbaReview pic.twitter.com/jVCxMjjaF8
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 27, 2018
रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर की यह फिल्म तमिल मूवी टेंपर की रीमेक है. हालांकि रोहित शेट्टी ने इस फिल्म में अपनी जरूरत के मुताबिक कुछ परिवर्तन किए हैं. उन्होंने इस फिल्म को अपनी सुपरहिट सीरीज सिंघम से जोड़ा है. इसके दो बड़े फायदे हुए हैं पहला तो ये कि इसकी मदद से वह दर्शकों को इंगेज कर पाने में सफल रहे और दूसरा ये कि उन्होंने इसमें अजय देवगन को भी कैमियो करा दिया.
#MovieReview: #Simmba is a terrific entertainer... Rohit Shetty is the present-day Manmohan Desai of Hindi cinema, while Ranveer Singh will multiply his fan-following by leaps and bounds... Read my detailed #SimmbaReview on Bollywood Hungama: https://t.co/8siaJ4kt1L pic.twitter.com/wYZ4QsPrPz
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 27, 2018