हर दूसरे दिन किसी न किसी सेलिब्रिटी की पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. कई बार ऐसा भी होता है पुरानी तस्वीर में उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो जाता है. इन दिनों रणवीर सिंह की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है जिसमें वह अपनी दोस्त के साथ कूल लुक में दिख रहे हैं. दरअसल, फोटो में रणवीर के साथ उनकी दोस्त और वीजे पिया त्रिवेदी नजर आ रही हैं. रणवीर ने उन्हें हग किया हुआ है. लुक की बात करें तो रणवीर के बाल लंबे हैं. इसके अलावा वह क्लीन शेव में नजर आ रहे हैं.
बता दें कि रणवीर सिंह की फैशन को लेकर अलग ही सनक है. उनका हर लुक चर्चा का विषय बन जाता है. कई बार उनके कपड़ों का मजाक भी उड़ाया जाता है. खैर इससे रणवीर को कोई फर्क नहीं पड़ता है. अपने फैशन को रणवीर सिंह कहते हैं जो उनका दिल करता है वह पहन लेते हैं.
View this post on Instagram
PRICELESS #Throwback !!!
My Fanboy moment with the One & Only @akshaykumar ! 😇🙏#9DaysToRustom
(Watch this space!) pic.twitter.com/qCc55IhT14
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) August 3, 2016
इसके अलावा उन्होंने कुछ दिन पहले एक्टर अक्षय कुमार के साथ अपनी बचपन की तस्वीर साझा की थी. इस तस्वीर में उनके हेयर कट की काफी चर्चा हुई थी. तस्वीर रणवीर mohawk हेयर कट के साथ नजर आए थे. उन्होंने फोटो को अपना फैनबॉय मोमेंट बताया था. उनकी पुरानी तस्वीरों को देखकर लगता है कि वह बचपन से ही अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करते आ रहे हैं. India Today Conclave 2019 के दौरान जब रणवीर सिंह से उनके फैशन को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था, जो दिल में आया कर लिया.''
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर, डायरेक्टर कबीर खान के निर्देशन में बन रही 83 फिल्म में नजर आएंगे. इसमें वह पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं. अपने किरदार को लेकर रणवीर सिंह ने काफी कड़ी मेहनत की है. हाल ही में उन्होंने अपने जन्मदिन पर फिल्म से पहला लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिस पर लोगों से उन्हें जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.