Simmba box office collection Day 12 रणवीर सिंह और सारा अली खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए हुए है. मूवी ने 12 दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर सिम्बा के 202.82 करोड़ कमाने की जानकारी दी है. तेलुगू फिल्म टेंपर की ऑफिशियल हिंदी रीमेक सिम्बा को क्रिटिक्स और दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है.
रोहित शेट्टी की ब्लॉकबस्टर मूवीज में सिम्बा का नाम भी जुड़ गया है. इस फिल्म ने रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी की पुरानी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं. तरण आदर्श ने सिम्बा के कलेक्शन की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया- ''2018 प्रोफेशनल फ्रंट पर रणवीर सिंह के लिए बेहतरीन रहा है. पद्मावत (300 करोड़) के साथ शुरू हुआ साल सिम्बा (200 करोड़) के साथ खत्म हुआ. जैसे कि कहते हैं- ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ के देता है... 1 साल में दो सॉलिड ब्लॉकबस्टर फिल्में.''
तरण आदर्श के मुताबिक, दूसरे हफ्ते में सिम्बा ने शुक्रवार को 9.02 करोड़, शनिवार को 13.32 करोड़, रविवार को 17.49 करोड़, सोमवार को 6.16 करोड़, मंगलवार को 6.03 करोड़ कलेक्शन कर 202.83 करोड़ कमाए हैं.
And #Simmba roars louder with a DOUBLE CENTURY... Hits ₹ 200 cr mark... Shows solid hold on weekdays, which indicates it won’t slow down soon... [Week 2] Fri 9.02 cr, Sat 13.32 cr, Sun 17.49 cr, Mon 6.16 cr, Tue 6.03 cr. Total: ₹ 202.83 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 9, 2019
#Simmba benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 3
₹ 100 cr: Day 5
₹ 150 cr: Day 7
₹ 175 cr: Day 10
₹ 200 cr: Day 12
India biz.
BLOCKBUSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 9, 2019
2018 was a momentous year for Ranveer Singh, professionally... The year began with #Padmaavat [crossed ₹ 300 cr] and concluded with #Simmba [crossed ₹ 200 cr, still running]... Like they say, ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ के देता है... Two solid BLOCKBUSTERS in one year! pic.twitter.com/BYNmw5Hpzd
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 9, 2019
Crossing the 200 crore mark!!!!!!! #SIMMBA ruling the box office!!!!! #RohitShetty @RanveerOfficial #SaraAliKhan @RelianceEnt @RSPicturez @DharmaMovies @apoorvamehta18 pic.twitter.com/DnXPqz0oyl
— Karan Johar (@karanjohar) January 9, 2019
Current Mood: MIND-ICH-BLOWING!!! 😎👌🏾#SIMMBA .@TiaraMotion pic.twitter.com/uPAnEXqWH6
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) January 2, 2019
भारतीय बाजार में सिम्बा ने नया बेंचमार्क सेट किया है. मूवी ने 3 दिन में 50 करोड़, 5 दिन में 100 करोड़, 7 दिन में 150 करोड़, 10 दिन में 175 करोड़ और 12 दिन में 200 करोड़ की कमाई की है. सिम्बा की डबल सेंचुरी रणवीर के लिए बेमिसाल न्यू ईयर गिफ्ट है. मूवी के कलेक्शन ग्राफ को देखकर लगता है कि रणवीर का जादू अभी थमने वाला नहीं है. 14 फरवरी को रणवीर की गली बॉय रिलीज को तैयार है. सोशल मीडिया पर मूवी के ट्रेलर को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.