scorecardresearch
 

रणवीर सिंह ने मुफ्त में की है फाइंडिंग फैनी

फाइंडिंग फैनी में रणवीर सिंह कैमियो कर रहे हैं, यह चर्चा हर किसी की जुबान पर है. लेकिन यह बात कोई नहीं जानता है कि रणवीर ने यह फिल्म मुफ्त में की है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

फाइंडिंग फैनी में रणवीर सिंह कैमियो कर रहे हैं, यह चर्चा हर किसी की जुबान पर है. लेकिन यह बात कोई नहीं जानता है कि रणवीर ने यह फिल्म मुफ्त में की है.

फिल्म के डायरेक्टर होमी अदजानिया बताते हैं, “हां, रणवीर दोस्तों का दोस्त है और उसने यह कैमियो मस्ती के लिए किया था. हम लोग बैठे थे और मैं उसे फाइंडिंग फैनी की स्टोरी सुना रहा था और रणवीर ने एकदम से कहा कि वह गाबो का किरदार निभाएंगे. वे हंस रहे थे लेकिन काफी सीरियस थे. मैंने कहा कि उन्हें आधे दिन की शूटिंग के लिए गोवा आना होगा लेकिन इसमें इतना मजा आया कि एक हफ्ते से ज्यादा समय हमने गोवा में बिताया. रणवीर की एनर्जी से कोई नहीं बच सकता.”

होमी अदजानिया की इस फिल्म में रणवीर छोटा-सा किरदार कर रहे हैं. फिल्म 12 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म की कहानी पांच लोगों की है जो स्टेफनी फर्नांडिस (फैनी) को खोजने निकलते हैं. और इसी के बीच उनमें प्यार और कई तरह की भावनाएं पैदा होती हैं और कहानी दिलचस्प मोड़ से गुजरती है.

Advertisement
Advertisement