scorecardresearch
 

'फाइंडिंग फैनी' का रिलीज से दो हफ्ते पहले देख सकेंगे प्रीमियर

फिल्‍म 'फाइंडिंग फैनी' के ट्रेलर को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है. ट्रेलर के जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स को देखते हुए फिल्‍म के रिलीज डेट से 17 दिन पहले प्रीमियर दिखाया जाएगा.

Advertisement
X
फाइंडिंग फैनी
फाइंडिंग फैनी

फिल्‍म 'फाइंडिंग फैनी' के ट्रेलर को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है. ट्रेलर के जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स को देखते हुए फिल्‍म के रिलीज डेट से 17 दिन पहले प्रीमियर दिखाया जाएगा.

प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने बताया कि बॉलीवुड में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि फिल्‍म की रिलीज डेट से 2 हफ्ते पहले फिल्‍म का प्रीमियर दिखाया गया हो. ऐसा करने से हमें निर्माताओं और जो लोग ज्‍यादा फिल्‍में देखना पसंद करते हैं उनसे प्रतिक्रिया मिलेगी. हम उम्‍म‍ीद करते हैं इस फंडे से फिल्‍म फाइंडिंग फैनी को लोगों को देखने की उत्‍सुकता बढ़ेगी.

फाइंडिंग फैनी’ कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. फिल्म में दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर लीड रोल में नजर आएंगे. इन दोनों स्टार्स के अलावा नसीरुद्दीन शाह, डिंपल कपाड़िया और पंकज कपूर भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. फिल्म के निर्देशक होमी अदजानिया हैं. होमी इस फिल्म से पहले साल 2012 में आई फिल्म ‘कॉकटेल’ को डायरेक्ट कर चुके हैं.

सैफ अली खान और दिनेश विजान ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. अर्जुन कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर यह फिल्म 12 सितम्बर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement