एक्टर रणवीर सिंह ने आज तक के खास कार्यक्रम में बाबा रामदेव संग डांस किया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अब रणवीर का एक और वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया जा रहा है जिसमें वह सदगुरू जग्गी वासुदेव के साथ डांस कर रहे हैं. रणवीर 'सेंसिंग द फ्यूचर' कार्यक्रम में भाग लेने के लिए IIM बेंगलुरू पहुंचे थे जहां उन्होंने सदगुरू जग्गी वासुदेव के साथ डांस किया.
Happy Dance !!! @SadhguruJV 🕊 pic.twitter.com/dOrjo6YhEr
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) July 21, 2018
इस डांस वीडियो को खुद रणवीर ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो को रणवीर ने हैप्पी डांस कैप्शन दिया है. कार्यक्रम में जब रणवीर और बाबा को साथ में डांस करने को कहा गया तो रणवीर लगभग तुरंत राजी हो गए जबकि सदगुरू ने यह कहकर बात टाल दी कि डांस करना उनका काम नहीं है. हालांकि बाद में वह राजी हो गए और रणवीर स्टेज पर पूरी मस्ती से थिरकने लगे.
एक्टर रणवीर सिंह ने भी सदगुरू के स्टेप्स को फॉलो किया. इसी बीच एक दिलचस्प किस्सा उस वक्त हुआ जब रणवीर से एक शख्स ने कहा कि वह बस कुछ मिनट के लिए सदगुरू के साथ डांस करें. इस पर रणवीर ने चौंकते हुए कहा, "कुछ मिनट? तुम जानते हो मैं कुछ मिनट डांस करने के लिए कितने करोड़ लेता हूं?" रणवीर की इस बात पर सभी खिलखिला कर हंस दिए.