scorecardresearch
 

वीडियो: बाबा रामदेव के बाद अब सदगुरु जग्गी वासुदेव संग नाचे रणवीर

रणवीर सिंह के सद्गुरु जग्गी वासुदेव संग डांस का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह का सदगुरु और बाबा रामदेव संग डांस
रणवीर सिंह का सदगुरु और बाबा रामदेव संग डांस

एक्टर रणवीर सिंह ने आज तक के खास कार्यक्रम में बाबा रामदेव संग डांस किया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अब रणवीर का एक और वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया जा रहा है जिसमें वह सदगुरू जग्गी वासुदेव के साथ डांस कर रहे हैं. रणवीर 'सेंसिंग द फ्यूचर' कार्यक्रम में भाग लेने के लिए IIM बेंगलुरू पहुंचे थे जहां उन्होंने सदगुरू जग्गी वासुदेव के साथ डांस किया.

इस डांस वीडियो को खुद रणवीर ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो को रणवीर ने हैप्पी डांस कैप्शन दिया है. कार्यक्रम में जब रणवीर और बाबा को साथ में डांस करने को कहा गया तो रणवीर लगभग तुरंत राजी हो गए जबकि सदगुरू ने यह कहकर बात टाल दी कि डांस करना उनका काम नहीं है. हालांकि बाद में वह राजी हो गए और रणवीर स्टेज पर पूरी मस्ती से थिरकने लगे.

Advertisement

एक्टर रणवीर सिंह ने भी सदगुरू के स्टेप्स को फॉलो किया. इसी बीच एक दिलचस्प किस्सा उस वक्त हुआ जब रणवीर से एक शख्स ने कहा कि वह बस कुछ मिनट के लिए सदगुरू के साथ डांस करें. इस पर रणवीर ने चौंकते हुए कहा, "कुछ मिनट? तुम जानते हो मैं कुछ मिनट डांस करने के लिए कितने करोड़ लेता हूं?" रणवीर की इस बात पर सभी खिलखिला कर हंस दिए.

Advertisement
Advertisement