scorecardresearch
 

मेज पर चढ़कर नाचे रणवीर, क्या आपने देखा यह वीडियो?

रणवीर सिंह अपनी बहन रितिका भावनानी के बर्थडे में गए हुए थे. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो बर्थडे पार्टी के दौरान का ही है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर
रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर

बॉलीवुड के पावरहाउस कहे जाने वाले एक्टर रणवीर सिंह का एक नया वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में रणवीर मेज पर चढ़ कर फिल्म 'दिल धड़कने दो' के गाने 'गल्ला गूड़ियां' पर डांस कर रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर का यह वीडियो उनकी बहन रितिका भावनानी के बर्थडे का है, जहां रणवीर ने जमकर मस्ती की.

दीपिका-रणवीर नहीं ऐश्वर्या-सलमान के साथ पद्मावत बनाना चाहते थे भंसाली

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर जल्द ही फिल्म गली बॉय में नजर आएंगे. फिल्म में रणवीर के अलावा आलिया भट्ट भी हैं जो कि अहम किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा वह इन दिनों फिल्म सिंबा की भी शूटिंग कर रहे हैं जो कि तमिल फिल्म टेंपर की रीमेक है. वास्तविक फिल्म में रणवीर वाला किरदार एक्टर एनटीआर ने प्ले किया था.

Advertisement

VIDEO 🎥 Ranveer Singh dance his heart out at Ritika Di's bday celebration last night💗😍 #ranveersingh #versatile #kingsofhearts #superstar #entertainer #peopleschamp

A post shared by Ranveer Singh Daily (@ranveerian_dilse) on

रणवीर की बहन का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचीं दीपिका

रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं. यह एक एक्शऩ ड्रामा फिल्म होगी जिसके लिए रणवीर ने काफी मसल्स भी बनाए हैं. फिल्म में रणवीर का किरदार एक घूसखोर पुलिस ऑफिसर का है जो गलत रास्ते पर चलना पसंद करता है.

Advertisement
Advertisement