बॉलीवुड में अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग और खास अंदाज के लिए दर्शकों के बीच मशहूर रणवीर सिंह ने अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज किंग' के सीक्वल में शेर सिंह की भूमिका करने से इंकार कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर के फैसले से निर्देशक काफी हैरान हैं.
खबरों के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर शैलेंद्र सिंह को रणवीर के मैनेजर ने फोन पर फिल्म न करने की जानकारी दी. शैलेंद्र के मुताबिक कास्टिंग के सिलसिले में वो खुद रणवीर सिंह से मिले थे. उन्हें फिल्म की स्टोरी भी पसंद आई थी. तब रणवीर ने 10 पेज में स्क्रिप्ट भेजने को कहा था. शैलेंद्र उन्हें स्क्रिप्ट भेजने ही वाले थे. शैलेंद्र ने इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया.
पद्मावती पर बवाल से नाराज हैं दीपिका पादुकोण? PM मोदी के इवेंट में जाने से मना किया
उन्होंने कहा कि वो फिल्म के लिए किसी दूसरे एक्टर की तलाश में हैं. अभी रणवीर के इनकार की सही वजह का पता नहीं चला है. लेकिन मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर के इनकार के पीछे निर्देशक मनीष शर्मा की फिल्म में सरदार की भूमिका निभाने का वादा है. रणवीर दो फिल्मों में बैक टू बैक सरदार की भूमिका नहीं करना चाहते इसलिए सिंह इज किंग को नो कह दिया.
पद्मावती में समस्या रणवीर सिंह के खिलजी बनने में है
सुपरहिट फिल्म 'सिंह इज किंग में सरदार की मुख्य भूमिका अक्षय कुमार ने निभाई थी. रणवीर के मस्तमौला अंदाज की वजह से उन्हें इस रोल के लिए सबसे परफेक्ट माना जा रहा था.
पद्मावती के एक चरित्र में खो गया लाखों का बलिदान, कई बड़े मुद्दे
फिलहाल रणवीर जोया अखतर की फिल्म 'गली बॉय' को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि भगवान की मेहरबानी से उन्हें हर बार अच्छी फिल्म और अच्छे किरदार मिल जाते हैं. वो उस किरदार में जान फूंकने के लिए पूरी मेहनत और लगन से काम करते हैं.