दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मंगलवार को प्राइवेट प्लेन से पुणे के लिए
रवाना हुए, जहां उनकी आने वाली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का 'गजानन' सॉन्ग
लॉन्च होना है.
खराब मौसम का किया सामना
पहले दोनों जिस फ्लाइट से जा रहे थे, खराब मौसम की वजह से वह कैंसल हो गई. इसकी जानकारी दोनों सितारों ने ट्वीट के जरिए दी और साथ ही यह भी भरोसा दिलाया कि वह इवेंट के लिए जरूर पहुंचेंगे.
पहले रणवीर ने ट्वीट किया कि खराब मौसम की वजह से वापस आना पड़ रहा है और वह पुणे नहीं जा पाएंगे.
Our chopper cudnt land in2 Pune & we had 2 turn bak! Stupid
clouds! Hmph! @deepikapadukone #Gajanana #BajiraoMastani pic.twitter.com/sMRk5jzu9W
— Ranveer Singh
(@RanveerOfficial) September 15,
2015
उसके बाद दीपिका ने ट्वीट किया कि खराब मौसम की वजह से हमें वापस जाना पड़ रहा है लेकिन हम जरूर आएंगे और कार्यक्रम में हिस्सा
लेंगे.
Unfortunately due to bad
weather we've had to turn back!but we are on our way & we are going to make this happen!😊
#BajiraoMastani #Gajanana
— Deepika Padukone
(@deepikapadukone) September
15, 2015
रिकॉर्ड पर है नजर
ये दोनों
मंगलवार को पुणे के भालेवाड़ी स्टेडियम में इनकी आने वाली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के 'गजानन' सॉन्ग लॉन्च के लिए गए हैं.
इस लॉन्च में भारी संख्या में लोगों की भीड़ आने वाली है जिससे लॉन्च फंक्शन का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जा
सकेगा.