scorecardresearch
 

खराब मौसम की ट्व‍िटर पर देते रहे जानकारी, नई फिल्म का गाना लॉन्च करने पहुंचे

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मंगलवार को प्राइवेट प्लेन से पुणे के लिए रवाना हुए, जहां उनकी आने वाली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का 'गजानन' सॉन्ग लॉन्च होना है.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मंगलवार को प्राइवेट प्लेन से पुणे के लिए रवाना हुए, जहां उनकी आने वाली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का 'गजानन' सॉन्ग लॉन्च होना है.

खराब मौसम का किया सामना
पहले दोनों जिस फ्लाइट से जा रहे थे, खराब मौसम की वजह से वह कैंसल हो गई. इसकी जानकारी दोनों सितारों ने ट्वीट के जरिए दी और साथ ही यह भी भरोसा दिलाया कि वह इवेंट के लिए जरूर पहुंचेंगे.

पहले रणवीर ने ट्वीट किया कि खराब मौसम की वजह से वापस आना पड़ रहा है और वह पुणे नहीं जा पाएंगे.

उसके बाद दीपिका ने ट्वीट किया कि खराब मौसम की वजह से हमें वापस जाना पड़ रहा है लेकिन हम जरूर आएंगे और कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

रिकॉर्ड पर है नजर
ये दोनों मंगलवार को पुणे के भालेवाड़ी स्टेडियम में इनकी आने वाली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के 'गजानन' सॉन्ग लॉन्च के लिए गए हैं. इस लॉन्च में भारी संख्या में लोगों की भीड़ आने वाली है जिससे लॉन्च फंक्शन का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जा सकेगा.

Advertisement
Advertisement