scorecardresearch
 

रणविजय ने ये तस्‍वीर शेयर कर बताया बनने वाले हैं पापा...

बॉलीवुड स्‍टार रणविजय सिंह के घर में किलकारियां गूंजने वाली हैं. जी हां, रणविजय पापा बनने वाले है.

Advertisement
X
रणविजय और प्रियंका सिं‍ह
रणविजय और प्रियंका सिं‍ह

बॉलीवुड एक्‍टर रणविजय सिंह के घर खुशखबरी है. जी हां, रणविजय जल्‍द ही पापा बनने वाले हैं. दो साल पहले रणविजय की शादी प्रियंका वोहरा से हुई.

रणविजय आजकल डेटिंग रिएल्टी शो में सनी लियोन के साथ कंटेस्टेंट को प्यार के सबक सिखाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा रणविजय एमटीवी के फेमस स्टंट शो रोडीज के जज और होस्ट भी रह चुके हैं.

रणविजय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पत्‍नी के लिए कुछ लिखा. उन्होंने लिखा है, 'मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं... और तुमसे भी...'

I love u so much.. And u too @priankasingha #satnamwaheguruੴ 🙏🏼#babymama

A photo posted by Rannvijay (@rannvijaysingha) on

आपको बता दें कि रणविजय की पत्‍नी प्रियंका लंदन की रहने वाली हैं और वह अपना बिजनेस करती हैं.

Advertisement
Advertisement