scorecardresearch
 

जल्‍द मां बनना चाहती हैं रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी और आदित्‍य चोपड़ा ने चार साल की मुहब्‍बत के बाद गुपचुप शादी रचाई. चार वर्षों में रानी या आदित्‍य ने कभी अपने रिश्‍ते को लेकर सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन शादी के बाद अपने पहले इंटरव्‍यू में रानी मुखर्जी ने स्‍पष्‍ट किया वह जल्‍द ही मां बनने की इच्‍छा रखती हैं.

Advertisement
X
शादी के बाद रानी मुखर्जी कुछ इसी अंदाज में नजर आई थीं
शादी के बाद रानी मुखर्जी कुछ इसी अंदाज में नजर आई थीं

रानी मुखर्जी और आदित्‍य चोपड़ा ने चार साल की मुहब्‍बत के बाद गुपचुप शादी रचाई. चार वर्षों में रानी या आदित्‍य ने कभी अपने रिश्‍ते को लेकर सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन शादी के बाद अपने पहले इंटरव्‍यू में रानी मुखर्जी ने स्‍पष्‍ट किया वह जल्‍द ही मां बनने की इच्‍छा रखती हैं.

देखें रानी मुखर्जी की फिल्‍म मर्दानी का ट्रेलर

अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्‍स ऑफ इंडिया' को दिए इंटरव्‍यू में रानी ने मां बनने के सवाल पर कहा कि वह जल्‍द ही मां बनना चाहती हैं और इसलिए ही उन्‍होंने शादी भी की है. रानी कहती हैं, 'हर औरत का जन्‍म किसी को जीवन देने के लिए हुआ है. ईश्‍वर ने हमें वह क्षमता दी है कि हम इस दुनिया में किसी इंसान को जन्‍म दे सकें. ऐसे में हमें ईश्‍वर के इस वरदान को पूरा करना चाहिए.'

सिनेमा है पहला प्‍यार
रानी बताती हैं कि आदित्‍य उन्‍हें अक्‍सर चिढ़ाते रहते हैं कि वह मां बनने के लिए ही पैदा हुई हैं. हालांकि वह यह भी कहती हैं कि सिनेमा उनका पहला प्‍यार है. रानी कहती हैं, 'फिल्‍मों ने ही मेरे आत्‍मविश्‍वास को बढ़ाया है. यही नहीं फिल्‍मों के कारण ही मुझे इतना बड़ा परिवार मिला. मेरी शादी ऐसे परिवार में हुई है, जिसने सिर्फ प्रेम कहानियों पर फिल्‍में बनाई हैं.'

Advertisement
Advertisement