scorecardresearch
 

ब्लैक के 15 साल पूरे, रानी मुखर्जी बोलीं- फिल्म ने बदला जिंदगी के प्रति नजरिया

रानी ने कहा, मेरे लिए ब्लैक स्पेशल फिल्मों में से एक है क्योंकि इस फिल्म के बाद मैं इंसानी जीवन की वैल्यू को समझ पाई थी और मुझे समझ आया था कि हमें अपनी जिंदगी में इस बात को लेकर शुक्रगुजार होना चाहिए. ये बात मेरे मन-मस्तिष्क में रच बस गई है.

Advertisement
X
रानी मुखर्जी सोर्स इंस्टाग्राम
रानी मुखर्जी सोर्स इंस्टाग्राम

रानी मुखर्जी चोपड़ा की फिल्म ब्लैक ने 15 साल पूरे कर लिए हैं. अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था. रानी इस फिल्म को अपने करियर की अहम फिल्मों में शुमार करती हैं. इस फिल्म में रानी ने मिशेल मेक्नैली नाम की एक नेत्रहीन और बधिर लड़की का किरदार निभाया था. इस फिल्म में अमिताभ ने रानी के टीचर की भूमिका निभाई थी जिसे बाद में एल्जाइमर की बीमारी हो जाती है. इस फिल्म की कहानी हेलेन केलर की जिंदगी से प्रभावित थी. वे एक ब्लाइंड एकेडेमिक और एक्टिविस्ट थीं. 

रानी ने कहा, मेरे लिए ब्लैक स्पेशल फिल्मों में से एक है क्योंकि इस फिल्म के बाद मैं इंसानी जीवन की वैल्यू को समझ पाई थी और मुझे समझ आया था कि हमें अपनी जिंदगी में इस बात को लेकर शुक्रगुजार होना चाहिए. ये बात मेरे मन-मस्तिष्क में रच बस गई है. रानी ने बताया कि कैसे संजय लीला भंसाली ने उनकी जिंदगी और उनके करियर को प्रभावित किया है. उन्होंने कहा, हर सुबह मैं इस बात को लेकर बेहद शुक्रगुजार महसूस करती हूं कि मैं देख सकती हूं, सुन सकती हूं, बोल सकती हूं क्योंकि इंसानों के तौर पर हम इन चीजों को हल्के में ले लेते हैं और मुझे लगता है कि लोगों को इस बात के लिए हमेशा भगवान का शुक्रगुजार होना चाहिए.

Advertisement

रानी ने इस फिल्म में काम करने के अनुभव पर कहा था, इस फिल्म के दौरान मैंने काफी कुछ सीखा. वो दौर मेरे करियर में सीखने का दौर था और उस दौरान मुझे अपने फेवरेट डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का मौका मिला था. मुझे उनका विजन बेहद पसंद है, वे जिस हिसाब से सेट पर चीजों को डायरेक्ट करते हैं, वो शानदार है और वे मुझे सेट पर काफी स्पेशल भी फील कराते थे. हम दोनों अक्सर साथ में बेहतरीन खाना खाया करते थे. संजय कहते थे कि रानी जब तुम खाना अच्छे से खाती हो तो तुम अच्छे शॉट्स देती हो. शायद यही कारण है कि वे मुझे अच्छा खाना खिलाने की कोशिश करते थे.

View this post on Instagram

Happiest Birthday Aamir! @_aamirkhan 🎉🎂🎁 lots n' lots of love. #happybirthday #Aamirkhan #ranimukerji #instagram and yeah welcome on @instagram ❤

A post shared by Rani Mukerji Chopra (@ranimukerji_official) on

ब्लैक के साथ जुड़ी हैं बेहद खास यादें: रानी मुखर्जी

उन्होंने आगे कहा, 'मेरी ब्लैक के साथ बहुत शानदार यादें जुड़ी हैं और सबसे खास बात ये है कि इस फिल्म के साथ ही मुझे अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला था. मैं उन्हें सेट पर नोटिस करती थी और उनकी डेडिकेशन देखती रहती थी तो मैं इस फिल्म के सेट पर एक तरह से स्टूडेंट ही थी. इस लिहाज से ब्लैक मेरे लिए हमेशा ही एक स्पेशल फिल्म बनी रहेगी. हालांकि ये फिल्म कमर्शियल तौर पर सक्सेसफुल साबित हुई थी लेकिन मेरे हिसाब से इस फिल्म को शूट करते हुए मैंने जो यादें बनाई हैं वो मेरे लिए बेहद खास हैं और मैं उन यादों को जिंदगी भर संजो कर रखूंगीं.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement