महीनों बाद फिर से करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी की न्यूज ने हलचल मचा दी है. पहले तो करीना ने ऐसी खबरों का खंडन किया था लेकिन एक बार फिर से यह खबर सुर्खियों में है.
कुछ ही दिनों पहले करीना और सैफ लंदन में छुट्टियां मनाते नजर आए थे. तब से ये खबरें आ रही हैं कि करीना प्रेग्नेंसी की वजह से वहां रिलैक्स करने पहुंची थीं. अभी तक करीना या सैफ की तरफ से इस बात को लेकर कोई कमेंट नहीं किया गया है.

इस बारे में जब रणधीर कपूर से पूछा गया तो उनका कहना था कि 'उन्होंने अभी तक इस बारे में मुझे कुछ नहीं बताया है, लेकिन ये सही टाइम है कि वो अब इस बारे में सोचे.' करीना और सैफ ने अक्टूबर 2012 में शादी की थी. फिलहाल करीना 'उड़ता पंजाब' के प्रमोशन और सैफ 'रंगून' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो सैफीना के कमेंट के बाद ही पता चलेगा.