बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है. रणदीप हुड्डा की एक्टिंग ही अब उनकी पहचान बन गई है. फिल्म सरबजीत में उनके लीड रोल ने दर्शकों के दिल बिल्कुल अलग जगह बनाई है. अब रणदीप हुड्डा अपने अगले प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं.
रणदीप हुड्डा के अगले प्रोजेक्ट में सारागणी युद्ध पर बन रही एक फिल्म भी है. इस फिल्म को राजकुमार संतोषी बना रहे हैं. इस युद्ध पर इससे पहले अक्षय कुमार भी फिल्म केसरी बना चुके हैं. फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में थे और दर्शकों ने इसे काफी पसंद भी किया था.
रणदीप हुड्डा से अब उनकी इस फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसकी कहानी काफी तारीफ की और वीर सिखों के बारे में खुलकर बात की. मुंबई मिरर से बात करते हुए रणदीप हुड्डा ने कहा, 'यह दुखद है कि जनता ने वो नहीं देखा जो ज्यादा इमोशन के साथ प्रमाणिक है. अपनी यात्रा के साथ मैंने सिखी के सिद्धांतों को सीखा है और अब मैं एक बेहतर इंसान हो गया हूं.'
View this post on Instagram
इसे कहते हैं असली सोशल डिस्टेंसिग, वीडियो देख रोक नहीं पाएंगे हंसी
घर में वर्कआउट कर रहे हैं रणवीर सिंह, दीपिका के साथ शेयर की तस्वीर
इसके अलावा रणदीप हुड्डा ने कहा कि उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म केसरी नहीं देखी है और इस फिल्म को देखने के लिए कोई उत्सुकता भी नहीं थी. रणदीप हुड्डा ने बताया कि ये रोल काफी मुश्किल था और किरदार में फिट बैठने के लिए उन्होंने मार्शल आर्ट तक भी सीखे थे.
फिल्म में रणदीप हुड्डा हवलदार ईशर सिंह के किरदार में नजर आएंगे. रणदीप हुड्डा की फिल्म बैटल ऑफ सारागढ़ी राजकुमार संतोषी बना रहे हैं. रणदीप ने कहा, 'ये मेरा अतिरिक्त प्रयास है कि मैं कैरेक्टर को सच्चाई से निभाना चाहता हूं और ये मेरी जिम्मेदारी भी थी. आपको इसका सम्मान करना चाहिए कि आप जब कोई किरदार निभा रहे हो तो वह सच्चा लगे.'