मध्य प्रदेश में एक फॉरेस्ट ऑफिसर को ईमानदारी से ड्यूटी करने के बाद भी ट्रांसफर किए जाने पर एक्टर रणदीप हुड्डा ने विरोध किया है. रणदीप हुड्डा ने ट्वीट करके एक अखबार की कटिंग शेयर की है जिसके साथ उन्होंने अपना विरोध जताते हुए लिखा कि इस तरह से अगर किसी को ईमानदारी से काम करने की सजा मिलेगी तो कोई कैसे ठीक से काम कर सकेगा.
"फॉरेस्ट ऑफिसर तिलक सिंह ने मध्य प्रदेश के जंगलों में होने वाली अवैध घटनाओं को रोकने के लिए अपनी ड्यूटी की, विधायक धर्मेंद्र लोधी द्वारा उसे फोन पर धमकी दी गई. अब विधायक की शिकायत के बाद उसका तबादला (ट्रांसफर) कर दिया गया है. बेखौफ होकर अपने देश की सेवा करने और जिम्मेदारी निभाने का ये इनाम है?"
Forest ranger Tilak Singh did his duty to stop illegal acts in MP forest,he was threatened on phone by MLA Dharmendra Lodhi for harassing people(friends) now out in public domain. Now he’s transferred due to the MLA’s complaint.Reward for serving his post & country fearlessly? -1 pic.twitter.com/1M9OUhh1Cr
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) July 23, 2020
रणदीप हुड्डा ने शिवराज सिंह चौहान को टैग करते हुए लिखा, "देखना चाहूंगा कि एक ड्यूटी पर मौजूद सरकारी अफसर को धमकाने के लिए विधायक पर क्या एक्शन लिया गया है?" रणदीप ने शिवराज सिंह के ऑफिस और ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग करते हुए लिखा कि प्लीज इस मामले पर ध्यान दीजिए ताकि उन लोगों के साथ बुरा नहीं हो जो ईमानदारी और सद्भाव के साथ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं."Wonder what action has been taken on the MLA for threatening an On Duty Govt officer?? @ChouhanShivraj @OfficeofSSC pls look into this so that a bad precedent is not for people doing there jobs with honesty and integrity 🙏🏽 @JM_Scindia
-2-
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) July 23, 2020
टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव? अमिताभ ने खबर को बताया- गलत, गैरजिम्मेदार, फर्जी
डायरेक्टर रूमी जाफरी से पूछताछ, सुशांत-रिया को लेकर बनाने वाले थे फिल्म
राधे में काम करते आएंगे नजरवर्क फ्रंट की बात करें तो रणदीप हुड्डा पिछले दिनों नेटफ्लिक्स ऑरिजनल फिल्म एक्सट्रैक्शन में काम करते नजर आए थे. उनकी आने वाली फिल्म राधे है जिसमें सलमान खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं. हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते फिलहाल शूटिंग बंद है और सलमान अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर वक्त बिता रहे हैं.