scorecardresearch
 

‘धूम’ सीरीज की फिल्म में काम करना चाहते हैं रणबीर

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ‘धूम’ सीरीज की फिल्म में काम करना चाहते हैं. ‘धूम’ और ‘धूम-2’ के हिट रहने के बाद खबर है कि ‘धूम-3’ भी जल्द ही शुरू हो जायेगी.

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ‘धूम’ सीरीज की फिल्म में काम करना चाहते हैं. ‘धूम’ हो या ‘धूम-2’ दोनों फिल्में बड़ी हिट रही हैं. दोनों फिल्मों के केन्द्र में सुन्दर और तेज दिमाग चोर, चोरी करने के नायाब तरीके, बाइकों पर भागमभाग और बहुत सारा एक्शन है. सीरीज की दो फिल्में हिट रहने के बाद बी-टाउन में हल्ला है कि ‘धूम-3’ भी जल्द ही शुरू हो जाएगा.

अटकलें लगायी जा रही हैं कि ‘धूम-3’ में आमीर खान नेगेटिव भूमिका में होंगे जबकि अभिषेक और उदय चोपड़ा की ‘जय और अली’ की जोड़ी फिल्म में बनी रहेगी.

रणबीर का कहना है, ‘धूम-3 के बाद आने वाली धूम सीरीज की फिल्म में मैं काम करना चाहूंगा. यह बहुत अच्छा है. इसकी पटकथा भी बहुत-बहुत अच्छी है.’ रणबीर अब एक्शन फिल्मों में भी काम करना चाहते हैं, इसके लिए उन्होंने अपने डोले-शोले भी अच्छे बना लिए हैं.

उनका कहना है, ‘सांवरिया से अब तक मेरा शरीर बिल्कुल एक जैसा रहा है. न तो मेरा वजन बढ़ा है और न ही कम हुआ है. मेरे लिए डोले-शोले बनाना बेहद मुश्किल है क्योंकि मेरा वजन बहुत जल्दी कम होता है.’

Advertisement
Advertisement