scorecardresearch
 

मम्मी की फिल्में देखना पसंद नहीं था: रणबीर

बालीवुड के युवा सितारे रणबीर कपूर ने स्वीकार किया कि वह बचपन में कभी भी नीतू सिंह की फिल्में देखना पसंद नहीं करते थे और उनको लेकर बेहद पजेसिव थे.

Advertisement
X

बालीवुड के युवा सितारे रणबीर कपूर ने स्वीकार किया कि वह बचपन में कभी भी नीतू सिंह की फिल्में देखना पसंद नहीं करते थे और उनको लेकर बेहद पजेसिव थे.

रणबीर ने कहा, ‘जब मैं बच्चा था तो मुझे अपनी मम्मी को पर्दे पर देखना बुरा लगता था. मुझे लगता था कि वह मेरी मां है और उनको सबको इस तरह नहीं देखना चाहिए. मैं उनको लेकर बेहद प्रोटेक्टिव था. ’

नीतू सिंह ने अपने फिल्मी सफर की शुरूआत फिल्म दो कलियां में बाल कलाकार के रूप में की थी और फिल्म ‘खेल खेल में’ और ‘रफू चक्कर’ में नायिका बनकर लोकप्रिय हो गयी। उन्होंने रजतपट को 21 साल की उम्र में अभिनेता रिषि कपूर से शादी के बाद अलविदा कह दिया था.

लव आजकल में कुछ पल के लिए रिषि कपूर के साथ पर्दे पर आई 52 वर्षीय अभिनेत्री अब अपने पति के साथ ही फिल्म ‘दो दूनी चार’ के साथ रूपहले पर्दे पर वापसी कर रही हैं और रणबीर एक बार फिर अपने मम्मी पापा को एक साथ रजतपट पर देखने के लिए उत्सुक है.

Advertisement

रणबीर ने कहा, ‘जब मैं बच्चा था तो मैंने कभी उनकी फिल्म देखकर एंजॉय नहीं किया. उनकी वापसी को लेकर मैं बेहद उत्सुक हूं और अपने अभिभावकों को पर्दे पर देखना चाहता हूं.’

Advertisement
Advertisement