अगर आपको अभी भी रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के प्यार का सबूत चाहिए तो यह खबर जरूर पढ़ें.
अभी तक शायद ही इस दुनिया में कोई ऐसा शख्स बचा हो जिसने स्पेन के बीच पर बिकिनी में कटरीना और हरे रंग के शॉर्ट्स पहने रणबीर की तस्वीर ना देखी हो. इन तस्वीरों और दोनों की केमिस्ट्री के बारे में बहुत कुछ कहा जा चुका है, फिर भी वे अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर पूछे गए सवालों को टालते आए हैं. लेकिन अब आखिरकार रणबीर ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में अपने दिल की बात कह ही दी.

जब उनसे पूछा गया कि वे किसके लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर सकते हैं तो इस बर्फी स्टार ने कटरीना कैफ का नाम लिया. इसके साथ ही उन्होंने अपने माता-पिता, दोस्त अयान मुखर्जी, रोहित धवन, आयशा दिवेत्री (स्कूल की दोस्त) का नाम भी लिया.
रणबीर ने न सिर्फ कटरीना का नाम लिया, बल्कि उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वे उनके लिए बेहद खास हैं. लेकिन अब अगर आपको लग रहा है कि यह काफी दिलचस्प होने वाला है तो हम आपको बता दें कि रणबीर ने कटरीना के बारे में इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा है.
बहरहाल, रणबीर आपने कटरीना की तुलना में कुछ तो कहा, जिन्होंने अपनी प्राइवेसी की बात कहकर मीडिया को ही ओपन लेटर लिख डाला था.
वैसे, आपको बता दें कि रणबीर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह साफ कर दिया है कि फिलहाल वे शादी के लिए किसी लड़की को प्रपोज नहीं करने जा रहे हैं और अभी कुछ सालों तक उनका शादी का इरादा नहीं है.